-->

वेंकटनगर मंडल में कार्य विस्तार योजना को लेकर विशेष कामकाजी बैठक संपन्न



नीरज केशरवानी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता 
अनूपपुर(वेंकटनगर) : वेंकटनगर मंडल में कार्य विस्तार योजना को लेकर विशेष कामकाजी बैठक संपन्न भारतीय जनता पार्टी के मंडल स्तर पर कार्य विस्तार को लेकर  आज दिनांक 27.05.2018 पुष्पराजगढ़ विधान सभा के अन्तर्गत वेंकटनगर मंडल में भी कार्य विस्तार प्रवास योजना के तहत विशेष कामकाजी बैठक आयोजित कि गई, उक्त बैठक वेंकटनगर स्थित भगवानदान त्रिपाठी जी के निवास पर संपन्न हुई। सर्वप्रथम डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्जोलित की गई फिर पुष्पराजगढ़ विधानसभा पूर्णकालिक विस्तारक मा.श्री इंद्रेश कुमार साकेत जी के मुख्य अतिथि एवं  मंडल के प्रभारी विजय पाण्डेय व मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुप्ता जी,जिला महामंत्री भरत सिंह व श्री राकेश शुक्ला जिला संजोयक मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में उक्त बैठक संपन्न हुई । इस विशेष कामकाजी बैठक में पुष्पराजगढ़ विधानसभा पूर्णकालिक विस्तारक माननीय श्री इंद्रेश कुमार साकेत जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कामकाजी बैठक कार्यक्रम में आये कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मंडल स्तर पालक व ग्राम केन्द्र व बूथ स्तर के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा व संवाद स्थापित किया गया। इस बैठक में नगर के वरिष्ठ वरिष्ठ भाजपा नेता भगवानदीन त्रिपाठी, वेंकटनगर मंडल उपाध्यक्ष श्री विपेन्द्र सिंह भदौरिया, श्री एजाज अहमद,युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह जी, युवा मोर्चा के संकल्प दुबे,नगर अध्यक्ष रामजी गुप्ता,श्रीमति विमला साहू महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री श्यामचारण पांडे, पिछड़ा प्रकोष्ठ मंडल उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत सोनी, शिवेंद्र सिंह सेंगर वेंकटनगर मंडल कार्यालय मंत्री,श्री रूपलाल जी सरपंच, श्री जोधन सिंह मंडल मंत्री,विनोद मिश्रा,रविनन्दन सिंह, वेंकटनगर मंडल आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी नीरज केशरवानी व अन्य ग्रामो से आए पालक व ग्राम केन्द्र के अपेक्षित पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित हुये।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com