IPL 2018: आज आरसीबी से भिड़ेगी किंग्स इलेवन पंजाब से, मैच जीती तो प्लेऑफ में पहुंचेगी पंजाब
इंदौर : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज बेहद अहम मुकाबला होने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतकर दो अंक अर्जित करना बेहद जरूरी है। आरसीबी की टीम अगर इस मैच को हार जाती है तो वह इस सीजन टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। आरसीबी ने पिछले मुकाबले में दिल्ली को हराकर दो अंक हासिल करने में कामयाब रही थी और टीम के कप्तान विराट कोहली की कोशिश जीत के लय को बरकरार रखने की होगी। आरसीबी की टीम 11 मैचों में 4 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है। वहीं दूसरी ओर शानदार तरीके से टूर्नामेंट का आगाज करने वाली पंजाब की टीम अब बैकफुट पर नजर आ रही है। टीम अपने पिछले तीनों मुकाबले हार चुकी है और प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करने के लिए पंजाब को बचे हुए तीन मैचों में से दो में हर हाल में जीत हासिल करना होगा। पंजाब की सबसे बड़ी समस्या मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों का फ्लॉप होना है। टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं और हर मैच में जमकर रन बरसा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर टीम के अन्य बल्लेबाज रन बनाने में बिल्कुल ही असफल साबित हो रहे हैं। मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, एरोन फिंच. ड्विड मिलर और मार्क्स स्टोइनिस पूरे टूर्नामेंट बेरंग नजर आए। करुण नायर ने शुरुआती कुछ मुकाबलों में टीम के लिए रन जरूर बनाया था, लेकिन इसके बाद वह दोबारा ऐसा करने में कामयाब नहीं रहे। आरसीबी के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाज को अपना फॉर्म वापस पाना होगा। वहीं दूसरी ओर आरसीबी की हालत भी कुछ-कुछ पंजाब जैसी ही है।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली टीम के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। विराट कोहली के अलावा पार्थिव पटेल और मनन वोहरा से भी टीम को अच्छे खेल की उम्मीद होगी। ब्रैंडम मैकुलम और क्विंटन डी कॉक में से किसी एक को आज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
वहीं दूसरी ओर टीम के अन्य बल्लेबाज रन बनाने में बिल्कुल ही असफल साबित हो रहे हैं। मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, एरोन फिंच. ड्विड मिलर और मार्क्स स्टोइनिस पूरे टूर्नामेंट बेरंग नजर आए। करुण नायर ने शुरुआती कुछ मुकाबलों में टीम के लिए रन जरूर बनाया था, लेकिन इसके बाद वह दोबारा ऐसा करने में कामयाब नहीं रहे। आरसीबी के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाज को अपना फॉर्म वापस पाना होगा। वहीं दूसरी ओर आरसीबी की हालत भी कुछ-कुछ पंजाब जैसी ही है।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली टीम के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। विराट कोहली के अलावा पार्थिव पटेल और मनन वोहरा से भी टीम को अच्छे खेल की उम्मीद होगी। ब्रैंडम मैकुलम और क्विंटन डी कॉक में से किसी एक को आज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com