-->

कांग्रेस, जेडी (एस) पर बिफरे PM मोदी - कहा इनके बीच है गुप्त समझौता



गडग / तुमकूर ( कर्नाटक ): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर आज कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया और कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी हार के बाद वह ‘ पंजाब , पुडुचेरी , परिवार ’ कांग्रेस हो जाएगी।
 
इस चुनाव के लिए मतदान का दिन नजदीक आने के साथ ही मोदी ने सिद्धरमैया सरकार पर अपना प्रहार तेज कर दिया और आरोप लगाया कि वह कांग्रेस के लिए ‘‘ भ्रष्टाचार टैंक ’’ हो गयी है जिसकी पाइपलाइन दिल्ली से जुड़ी है और ‘‘ जहां पैसा सीधे पहुंचता है। ’’
 
उन्होंने शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व पर टिकटों , पार्टी पदों और यहां तक कि मुख्यमत्री पद की नीलामी करने का भी आरोप लगाया।
 
उन्होंने गडग में एक चुनावी सभा में कहा , ‘‘15 मई ( जब चुनाव नतीजा घोषित हो जाएगा ) के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस घटकर पीपीपी कांग्रेस यानी पंजाब , पुडुचेरी और परिवार कांग्रेस रह जाएगी। ’’
 
उन्होंने भविष्यवाणी की कि राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी इस चुनाव में मटियामेट हो जाएगी। मोदी ने कांग्रेस पर पार्टी के टिकटों एवं पदों को नीलाम करने का आरोप लगाया तथा याद किया कि कैसे विभिन्न घोटालों से पिछली संप्रग सरकार हिल गयी थी।
 
उन्होंने कहा , ‘‘ हेलीकॉप्टर घोटाले , कोयला घोटाले , सीडब्ल्यूजी घोटाले और कई अन्य घोटालों के बाद कांग्रेस ने अब बोली लगाओ प्रणाली शुरु की है , टिकट वितरण के लिए , नेताओं के चयन के लिए और मुख्यमंत्री चुनने के लिए भी बोली लगती है। ’’
 
उन्होंने कहा , ‘‘ कर्नाटक में उनके नेताओं को उनके वरिष्ठों ने कह दिया है कि जो व्यक्ति हर महीने दिल्ली में सबसे अधिक रकम भेजने का वादा करेगा , मुख्यमंत्री बनेगा। ’’
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र , गोवा , गुजरात , राजस्थान , मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ , उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा  में एक के बाद एक चुनावी हार के बावजूद कांग्रेस उतनी ंिचतित नहीं थी जितनी अब है क्योंकि हार उसे नजर आ रही है।
 
उन्होंने कहा , ‘‘ मैं आपको बताऊं क्यों ..... क्योंकि कर्नाटक में उनके मंत्रियों एवं नेताओं ने यहां एक टैंक बनाया है। लोगों से लूटे गये धन का एक हिस्सा घर ले जाया जाता है जबकि बाकी उस टैंक में डाल दिया जाता है। टैंक पाइपलाइन के मार्फत दिल्ली से जुड़ा है , जो धन सीधे दिल्ली पहुंचाती है। ’’
 
उन्होंने कहा , ‘‘ उन्हें चिंता है कि यदि सरकार चली जाती है तो पार्टी का क्या होगा। चौकन्ना हो जाइए , जाग जाइए। यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो उसकी सरकार लूटने के सिवा कुछ नहीं करेगी। ’’
 
मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार टैंक को भरने के लिए कांग्रेस ने जबरनवसूली माफिया नेटवर्क बनाया है और उसे चिंता है कि उसका क्या होगा।
 
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया एक बार फिर मोदी के निशाने पर थे । प्रधानमंत्री ने उनकी सरकार को ‘ सीधा रुपया सरकार ’ कहा।
 
संत कवि शिशुनाल शरीफ को स्मरण करते हुए उन्होंने कहा , ‘‘ पैसा बुरा है। लेकिन कर्नाटक सरकार के लिए यह ‘ बाप बड़ा ना भैया , सबसे बड़ा रुपैया ’ आपके मुख्यमंत्री ने उस कहावत को बदल दिया है , बाप भी बड़ा , भैया भी बड़ा और उससे भी उपर रुपैया , सीधा सीधा रुपैया। ’’
 
विवादास्पद महादयी नदी मुद्दे , जिस पर गोवा और कर्नाटक के बीच टकराव है , के बारे में चर्चा करते हुए मोदी ने दावा किया कि 2007 में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी कर्नाटक को उसके हिस्से का पानी नहीं देने के लिए कटिबद्ध है।
 
उन्होंने कहा , ‘‘ अब , जब वे गोवा में सत्ता में बाहर हैं तो वे महादयी के मुद्दे पर कर्नाटक के लोगों को उकसा रहे हैं। उनका काम अटकाना , लटकाना और भटकाना है। महादयी विवाद का हल ढूढने के बजाय कांग्रेस सरकार ने उसे न्यायाधिकरण के पास भेजा। ’’
 
इससे पहले प्रधानमंत्री ने तुमकूर में एक चुनावी सभा में कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और जेदएस ( एस ) के बीच ‘‘ गुप्त ’’ समझौता हुआ है ।
 
उन्होंने कहा , ‘‘ अगर कोई कांग्रेस का बचाव कर रहा है तो वह जदएस है ... कांग्रेस और जेदएस के बीच गोपनीय समझौता हुआ है ... पर्दे के पीछे तालमेल है ...’’
 
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों से देश पर शासन किया है। अधिकतर समय सिर्फ ‘‘ एक परिवार ’’ सत्ता में रहा , जिसने गरीबों और किसानों की अनदेखी की है।
 
उन्होंने कहा , ‘‘ वे गरीबी , गरीबी , गरीबी की माला जपते रहे लेकिन जब एक गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बना तो उनकी बोलती बंद हो गयी ... अब वे गरीबी की बात नहीं करते हैं। ’मोदी ने कहा , ‘‘ कर्नाटक के बेहतर भविष्य के लिये कांग्रेस को सबक सिखाना जरूरी है। ’’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com