-->

Breaking News

BHOPAL NEWS : गिले शिकवे मिटा ईद पर गले मिले शिवराज-कमलनाथ



भोपाल : देश भर में आज  हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई जा रही है। मुस्लिम भाईयों ने मस्जिदों व ईदगाहों पर नमाज अदा कर अमन की दुआएं मांगी और एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाईयां दी।  ईद के मौके पर दुश्मन भी दोस्त बनकर सारे गिले शिकवे मिटा देते है। अब दुश्मन न सही राजनीतिक प्रतिद्वंदी भी एक मंच पर साथ दिखाई दिए और गले मिलकर ईद की बधाई दी। एक दूसरे पर सियासी बयानबाजी से हमले करने वाले प्रदेश के दो दिग्गज नेता आज ईद के मौके पर गले मिले। 

राजधानी भौपाल में ईदगाह पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ साथ बैठकर हसी मज़ाक़ करते दिखाई दिए। दोनों ने गले मिलकर  ईद की मुबारकबाद दी और प्रदेश के लोगों को भी ईद की बधाई दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज, कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, महापौर आलोक शर्मा,कैलाश मिश्रा आदि नेता ईदगाह पहुंचे और मुस्लिम भाइयो को ईद की बधाई शुभकामनाएं दी।  राजनितिक प्रतिद्वंदिता भुलाकर आज सभी नेता एक साथ दिखाई दिए। कई मौके पर एक दूसरे को मित्र कहकर सम्बोधित करने वाले शिवराज और कमलनाथ एक दूसरे पर तीखा हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते। यहाँ तक कि पिछले दिनों दोनों नेताओं के बीच तीखे वार पलटवार भी हुए, नालायक कौन, लायक कौन इसको लेकर भी जमकर सियासी घमासान मचा, राजनीती की मर्यादा ने आखिरकार दोनों नेताओं को फिर गले मिला दिया। यह नजारा जनता को सुकून दे सकता है, क्यूंकि सत्ता के खेल में ऐसी तस्वीरें दिखना बंद हो गई है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com