-->

Breaking News

BHOPAL NEWS : मानसरोवर कॉम्पलेक्स में लगी आग, मची अफरा-तफरी

भोपाल।हबीबगंज स्टेशन के नजदीक मानसरोवर कॉम्पलेक्स में शनिवार सुबह आग लग गई। अाग तीसरी मंजिल के एक अॉफिस में लगी है। घटना अल सुबह की बताई जा रही है। करीब साढ़े सात बजे फायर बिग्रेड पहुंची और साढ़ें नौ बजे आग पर काबू पाया जा सका। 16 दिन के भीतर मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में आग लगने की ये दूसरी घटना है। इससे पहले 30 मई को कॉम्पलेक्स के पीछे जमा कचरे से आग लग गई थी।

जानकारी के मुताबिक आग DHLF होम फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में लगी है। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। घटना में ऑफिस में रखे कागजात जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने के कारण संदिग्ध माने जा रहे हैं। भीषण आग के बाद कॉम्पलेक्स के सभी दफ्तरों को भी खाली करा लिया गया था, पूरी इमारत में धुंआ भर गया है।


जानकारी के अनुसार आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग की जानकारी अलसुबह तब लगी जब वहां से गुजर रहे लोगों ने कॉम्पलेक्स से धुंआ निकलते देखा। लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी।

ईद होने की वजह से कोलार फायर स्टेशन प्रभारी पंकज खरे ने अपनी टीम के साथ कमान संभाली और एक दर्जन फायर दमकलों की मदद से 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।

आग बुझाने में आ रही परेशानी के बाद अॉफिस के बाहर की साइड के कांच तोड़े गए। वेंटीलेशन की कमी के चलते फायरकर्मियों को सांस लेने में आई दिक्कत का सामना करना पड़ा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com