-->

Breaking News

स्वच्छ अनूपपुर स्वस्थ अनूपपुर अमगवा के ग्रामीणो ने ली गाँव को खुले मे शौच मुक्त करने की शपथ

स्वच्छ अनूपपुर स्वस्थ अनूपपुर

अमगवा के ग्रामीणो ने ली गाँव को खुले मे शौच मुक्त करने की शपथ

अनूपपुर /प्रदीप मिश्र - 8770089979

जिले को खुले मे शौच मुक्त करने के लिए समुदाय की व्यवहारिक अवधारणा को बदलने का कार्य कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सलोनी सिडाना के नेतृत्व मे किया जा रहा है। ग्रामीणो की सोच मे परिवर्तन कर उस परिवर्तन को व्यवहार मे लाने के लिए जिलाधिकारियों, विकासखंड अधिकारियों एवं मैदानी अमलो के द्वारा चैपाल के माध्यम से ग्रामीण जानो को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम मे जनपद पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत अमगवा मे ग्रामीणो ने गाँव को खुले मे शौच मुक्त बनाने की शपथ ली। इसके साथ ही अमगवा मे ली गयी शपथ के अनुपालन हेतु निगरानी समिति का गठन हुआ। निगरानी समिति के द्वारा भोर मे शौचालय का उपयोग न कर खुले मे जाने वालों को समझाकर शौचालय के उपयोग हेतु प्रेरित किया गया। ग्रामीणो ने समिति के सदस्यों की बात मानकर शौचालय का प्रयोग करना भी शुरू कर दिया है। इस अभियान को व्यापक स्वरूप देते हुए जन अभियान परिषद के द्वारा ग्रामीण प्रस्फुटन समितियों के सदस्यो, सीएमसीएलडीपी एवं बीएसडबल्यू के छात्र एवं छात्राओ द्वारा घर घर घर जाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। ग्राम पंचखुरा मे भगवत यादव एवं नगरबंधा मे महेंद्र कुमार द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com