-->

Breaking News

पुष्पराजगढ़ का अनोखा संग्रह प्रकतिक सौंदर्य पे भू माफिया लगा रहे ग्रहण

पुष्पराजगढ़ का अनोखा संग्रह प्रकतिक सौंदर्य पे भू माफिया लगा रहे ग्रहण

राजेन्द्रग्राम /प्रदीप मिश्रा - 8770089979

एक ओर शिवराज सरकार बड़े बड़े दावे कर रही कि अब अमरकंटक क्षेत्र के किसी भी ग्राम गावो में ना तो अवैध उत्खनन होगा ना ही विस्पोर्ट लेकिन सारे दावे और घोसड़ा को नजर अंदर करते हुए पुष्पराजगढ़ क्षेत्र  के ग्राम पर्सेल कला में जम कर अवैध उत्खनन व विस्पोर्ट कर  हजारो गाड़ी पत्थर निकाल करोडो कमाने वाले जय प्रकाश राजस्व विभाग और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को को खुली चुनोती दे कर अरबो करोडो का चूना लगा रहे जिससे ये भी प्रतीत होता है कि जिले से लेकर स्थानीय प्रशासन तक इस खनन माफिया के साथ भली भांति दे कर पुष्पराजगढ़ के सौंदर्य को मिटा रहे क्या होगा मानीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के दावे और घोषणाओ का

खनिज संपदा का दोहन

पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्राम पर्सेल कला व हराटोला में जम कर अवैध उत्खनन कर राजस्व विभाग करोडो का चूना लगा रहा सरस्वती स्टोन क्रेशर का जय प्रकाश यहां तक कि अवैध परिवहन कर मध्यप्रदेश से छतीसगढ़ भी पत्थर ले जाया जा रहा ना तो उनके पास रियल्टी पर्ची होती है ना ही कोई कागज ऐसे में क्या कहा जा सकता है कि माइनिग विभाग की उदाशीनता या फिर स्थानीय प्रशासन की साठ गाठ यहां तक देखा गया है जिले से माइनिग विभाग पुष्पराजगढ़ आती है और बाम मात्र के लिए एक दो टेक्टर पकड़ कर कार्यवाही कर दूसरे दिन छोड़ दिया जाता है

अवैध खनन जारी लूट में हिस्सेदारी

पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के कोने कोने में अवैध उत्खनन बड़े पैमाने में हो रहे लेकिन खनन माफिया और माइनिग के उच्च अधिकारियों के साठ गाठ में कोई भी कार्यवाही नही  जैसे कि ग्राम पर्सेल कला हराटोला बड़ी तुममी में जय प्रकाश जेठानी निवासी गौरेला के क्रेशर व बड़े बड़े अवैध खदाने है व लीज से हट कर कर अवैध उत्खनन किया जा रहा लेकिन जय प्रकाश की बड़े से बड़े अधिकारी व छोटे अदिकारियो से काफी अच्छी साठ गाठ होने से फोन से बता दिया जाता है हम आ रहे तो इधर जय प्रकाश के मुलाजिमों के द्वारा रास्ते मे ही तैनात हो कर लिफाफा पकड़ा दिया जाता फिर क्या साहब पुष्पराजगढ़ के चारो ओर चक्र काटे लिफाफा एकत्रित किया फिर अपने जेब मोटी की ओर चले गये फिर से अवैध उत्खनन का कार्य चालू भू माफिया करोडो अंदर कर दिन दुगना रात चौगनी हम मस्त साहब भी मस्त ऐसे ही हिस्से दारो की वजह से आज पुष्पराजगढ़ नाम मात्र का पहाड़ी इलाके रह गया वास्तविक में तो भू माफियाओ का गढ़ बन गया

अधिकारीओ का तकिया कलाम जाच कर कार्यवाही की जाएगी

पर्सेल कला में अवैध क्रेशर व अवैध उत्खनन को लेकर जब किसी अधिकारी से बात की जाती है तो बस यही कहा जाता है कि जाच कर कार्यवाही की जायेगी आप के द्वारा मुझे जान कारी मिल रही है लेकिन इतना कह कर भूल जाते ना जाच होती ना कार्यवाही क्या इसे ही कहते है एक सिक्के के दो पहलू

ग्रमीणों की शिकायत फाइल में कैद

पर्सेल कला व हराटोला के ग्रमीणों द्वारा कई   बार एसए डीए एमएपुष्पराजगढ़ व जिले में  जय प्रकाश के अवैध उत्खनन को लेकर शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नही की क्या उन ग्रमीणों की शिकायत पत्र को कचरे के डिब्बे में फेंक दिया गया या फिर फाइलों में दबा कर रख दिया गया जब कि हराटोला व पर्सेल कला में किसानों की उपजाऊ जमीन है जहां से गरीब किसान अनाज उगा कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था लेकिन जब से जय प्रकाश के कदम उन ग्रामो में पड़े तब से वो जमीन बंजर जमीन में तपदिल हो गए व बड़े बड़े खदानों में हैवी हैवी विस्पोर्ट कर सैकड़ो गाड़ी पत्थर निकाल लिया जाता जहाँ बरसात के दिनों में पैनी भर जता है आये दिन वहां बड़ी दुर्घटना होने सम्भावना बनी रहती उन खदानों को ना फेंसिंग कराई गई ना मिट्टी डाल कर भाटा गया ऐसे में अगर कोई दुर्घटना होती है तो कौन होगा जिमेदार उन किसानों के परिवार को कौन देगा सहारा

पुष्पराजगढ़ विधायक के शिकायक के बाद भी नही हुई कार्यवाही

पुष्पराजगढ़ कांग्रेस विधायक फुन्देलाल लाल सिंह मार्को द्वारा शिकायत की गई थी कि ग्राम पर्सेल कला में जम कर गरीब किसनो व सरकारी जमीनों पर सरस्वती स्टोन क्रेशर के संचालक जय प्रकाश के द्वारा अवैध उत्खनन कर जमीनों को बंजर बना रही व राजस्व को करोडो का चूना लगया जा रहा है पर्सेल कला में लीज से हट कर अवैध उत्खनन व किसानों की जमीन से लाखों करोडो की पत्थर निकाल तलाब में तपदिल की जा चुकी है व पुष्पराजगढ़ कांग्रेस विधायक  फुन्देलाल मार्को द्वारा विधान सभा मे भी पर्सेल कला में हो रहे खनन को लेकर कोस्चन किया था लेकिन अब तक कोई कार्य वाही नही हुई क्यो क्या मध्यप्रदेश  के अंतिम छोर में बैठे पुष्पराजगढ़ कांग्रेस विधायक की आवाज विधानसभा सदन में दब कर रह गया

इनका कहना

तहसीलदार पुष्पराजगढ़

पंकज नयन तिवारी

अभी हम लोग गो की मीटिंग हुई है जिसमे कलेक्टर मैडम ने माइनिग को मौके पर जा कर जाच कर रिपोर्टर तैयार करने को कहा है मै अभी माइनिग को पर्सेल कला के बारे बता देता हूं

इनका कहना

पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com