मुख्यमंत्री शहरी विकास महोत्सव सम्पन्न प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने किया गृह प्रवेश
मुख्यमंत्री शहरी विकास महोत्सव सम्पन्न
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने किया गृह प्रवेश
अनुपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979
अनूपपुर के समस्त नगरीय निकायों मे प्रधानमंत्री आवास योजनांतरगत मुख्यमंत्री शहरी विकास महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेछण 2018 मे देश के 4041 शहरों मे इंदौर प्रथम तथा भोपाल द्वितीय स्थान पर रहा है। इसी क्रम मे इंदौर मे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मुख्य आतिथ्य मे मध्यप्रदेश शहरी विकास महोत्सव एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 पुरुष्कार समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे इंदौर एवं भोपाल को सम्मानित करने के साथ 1 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों ने गृह प्रवेश किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 4000 करोड़ से अधिक लागत की नगरीय निकाय की परियोजनाओ का ई-लोकार्पण किया।
सब को आशियाना दिलाना है शासन का लक्ष्य
अनूपपुर मुख्यालय मे आयोजित शहरी विकास महोत्सव मे मुख्य अतिथि विधायक अनूपपुर ने कहा कि हर गरीब को पक्की छत का आशियाना दिलाना शासन का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य हर गरीब के आशियाने के सपने को पूरा करना है। जनहित मे शासन द्वारा बहुत सी योजनाए चलायी जा रही हैं, संबल योजना के माध्यम से श्रमिकों के, गरीब किसानो के वर्तमान एवं भविष्य को संवारा जा रहा है। सभी की परेशानियों को दूर कर विकास हेतु सशक्त करने का कार्य शासन द्वारा किया जाता रहा है एवं अनवरत किया जाता रहेगा।
नगर मे साफ सफाई बनाए रखने के लिए नागरिक भी आगे आयें - रामखिलावन राठोर
अनूपपुर नपाध्यक्ष रामखिलावन राठोर ने कहा कि व्यवस्थित तरीके से कचड़े के प्रबंधन के लिए यह आवश्यक है कि समस्त नागरिक शहर को स्वच्छ बनाने मे सक्रिय भूमिका निभाए। कचरा सफाई वाली गाड़ियों मे ही डालें । सूखे एवं गीले कचड़े को अलग अलग रखें। हर दुकानदार डस्टबिन आवश्यक रूप से रखे। रोजमर्रा की खरीददारी मे कपड़े अथवा कागज के थैलों को अपने साथ ले जाना न भूले। प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें। न तो खुद गंदगी करें और अगर किसी को ऐसा करते देखें तो आवश्यक रूप से समझाइश दे, ऐसे लोगों को साफ सफाई एवं जिम्मेदार आचरण के लिए प्रेरित करे।
बैंड बाजे के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों ने किया गृह प्रवेश
मुख्यमंत्री शहरी विकास महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने धूम धाम के साथ अपने नवनिर्मित आवास मे गृह प्रवेश किया। नगरपालिका अनूपपुर मे 35 हितग्राहियों ने , नगरपालिका कोतमा मे 47 हितग्राहियों ने एवं नगरपालिका पसान मे 3 हितग्राहियों ने जनप्रतिनिधियों एवं आम जनो की उपस्थित मे पक्के मकानो मे प्रवेश कर उन्हे घर का स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर हितग्राहियों के चेहरे की मुस्कान शासन की सफलता को स्पष्ट रूप से बयां कर रही थी। नगरपालिकाओ मे आयोजित कार्यक्रमों मे प्रधानमंत्री जी के उदबोधन के श्रवण एवं दर्शन की व्यवस्था की गयी थी। कार्यक्रम मे उपस्थित समस्त सदस्यों ने मुख्यमंत्री जी के आह्वान का श्रवण एवं दर्शन किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com