-->

Breaking News

कलेक्टर एवं सीईओ जिपं समेत जिलाधिकारियों ने तड़के पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

कलेक्टर की रेड आर्मी दे रही है स्वच्छता की समझाइश

कलेक्टर एवं सीईओ जिपं समेत जिलाधिकारियों ने तड़के पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा -8770089979

जिले को भौतिक एवं व्यवहारिक रूप से खुले मे शौच मुक्त कर स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के अभियान मे जिला प्रशासन का हर एक विभाग शामिल हो चुका है। अधिकारियों के साथ मैदानी अमला भी इस आशय के सतत्् प्रयास कर रहा है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना के कुशल नेतृत्व मे समस्त विभागों के  जिलाधिकारी, विकासखंड अधिकारी एवं मैदानी अमला पूरे जिले मे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय है। इसी क्रम मे जनपद जैतहरी की ग्राम पंचायत हर्री मे कलेक्टर एवं सीईओ जिपं. समेत जिले के विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी प्रातः 5 बजे पहंुचे एवं ग्रामवासियों को समझाइश दी। इज्जत बड़ी है या शौचालय की लागत -कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने ग्रामवासियों से चर्चा के दौरान कहा सिर्फ शौचालय के निर्माण एवं उसके उपयोग के लिए संसाधनो का न होना समझ से परे है। शौचालय के उपयोग के प्रति उदासीनता स्वच्छता की समझ न होने को निरूपित करती है। एक सभ्य व्यक्ति से ऐसी अपेक्षा नहीं की जा सकती। आपने सभी ग्रामीणो से कहा  सिर्फ सोच सकारात्मक करें रास्ते दिखने प्रारम्भ हो जाएंगे।शादी विवाह मे हम इतना खर्च करते हैं, महंगे मोबाइल रखते हैं इन सब चीजों के लिए संसाधन जुटा लेते हैं बस शौचालय के लिए साधन नहीं जुटा पाते। आपने ग्रामीणो से पूछा क्या शौचालय की लागत इज्जत से बड़ी है। सभी ग्रामीणो ने जवाब दिया नहीं इज्जत का कोई मूल्य नहीं और सबने प्रण लिया सब मिलकर ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त बनाएँगे। एक व्यक्ति भी अगर खुले मे शौच करता है तो उसका खामियाजा पूरे समुदाय को भुगतना पड़ता है - डॉ सिडाना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने ग्रामीणो को खुले मे शौच से होने वाले दुष्प्रभावो एवं बीमारियों की जानकारी दी और कहा कि ये रोगाणु क्षेत्र मे किसके घर मे शौचालय है किसके घर मे नहीं है इसमे भेद नहीं करते सभी के लिए समान रूप से घातक हैं। अगर एक व्यक्ति भी खुले मे शौच करता है तो बीमारियो का खतरा बना रहेगा। इसलिए यह आवश्यक है कि सभी लोग समुदाय के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे और अपने मनुष्य होने का परिचय देतें हुए पंचायत को खुलें में शौच मुक्त बनाए। स्वच्छता अभियान मे सीईओ जनपद जैतहरी श्री एस के वाजपेयी, स्वच्छ भारत मिशन  के जिला संयोजक श्री रामनरेश वर्मा, विकासखंड संयोजक श्री पुष्पेंद्र तिवारी समेत विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com