विलीनीकरण आंदोलन पर आधारित नाटक ‘‘ भोर सुभोर भोपाल की ‘‘ का मंचन
इंकलाब जिन्दाबाद, तोजी देंगे होशंगाबाद के नारों से गूंजा भारत भवन
रानी कमलापति की मूर्ति छोटे तालाब में लगेगी : मुख्यमंत्री शिवराज
रानी कमलापति की मूर्ति छोटे तालाब में लगेगी : मुख्यमंत्री शिवराज
भोपाल : भोपाल के भारत गणराज्य में विलीनीकरण की वर्षगांठ भोपाल विलीनीकरण दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को भारत भवन के मुक्ताकाश मंच पर विलीनीकरण आंदोलन पर आधारित नाटक ‘‘भोर सुभोर भोपाल की‘‘ का मंचन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कलाकारों द्वारा नाटक भोर सुभोर भोपाल की प्रस्तुति से विलीनीकरण आंदोलन की याद ताजा हो गई। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि भोपाल में शौर्य स्मारक बनाया तथा भारत माता का मंदिर बनेगा और छोटे तालाब में रानी कमलापति की मूर्ति लगेगी। कार्यक्रम में महापौर श्री आलोक शर्मा, सांसद श्री आलोक संजर, वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय एकता समिति के उपाध्यक्ष श्री रमेश शर्मा, निगम आयुक्त श्री अविनाश लवानिया, वरिष्ठ पत्रकार श्री शिव अनुराग पटेरिया, महापौर परिषद के सदस्य श्री कृष्ण मोहन सोनी, श्री महेश मकवाना, श्री सुरेन्द्र बाड़ीका, श्री दिनेश यादव, श्रीमती मंजूश्री बारकिया सहित पार्षदगण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व विलीनीकरण आंदोलन के सेनानी व उनके परिजन, गणमान्य नागरिक एवं निगम के अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने भोपाल विलीनीकरण आंदोलन के सेनानियों और शहीदों द्वारा भोपाल रियासत को आजाद कराने में दिये गये बलिदान का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत आजाद हो गया था किन्तु भोपाल, हैदराबाद और जूनागढ़ के नवाबों को भारत गणराज्य में विलय स्वीकार नहीं था। भोपाल को आजादी देशभक्त विलीनीकरण के सेनानियों और शहीदों के बलिदान तथा हमारे देश के लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की बुद्धिमानी और दृढ़ता से मिली है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि मैं भोपाल विलीनीकरण के सेनानियों के चरणों में नमन करता हूँ जिन्होंने भोपाल रियासत को आजाद कराने में अपना सर्वस्त्र न्यौछावर कर दिया और रायसेन जिले के बोरास घाट पर तिरंगा फहराते हुये अपने सीने पर गोली खाई तथा रक्त की अंतिम बूंद तक आजादी के लिये लड़कर हमें आजादी दिलाई। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने महापौर श्री आलोक शर्मा सहित नगर निगम और भोपाल के वरिष्ठ नागरिकों को विलीनीकरण के आंदोलनकारियों को याद करने तथा विलीनीकरण दिवस मनाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने महापौर श्री आलोक शर्मा द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की सराहना करते हुये नगर निगम की पूरी टीम को अपने शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने हेतु और बेहतर कार्य करने का आव्हान किया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि भोपाल में शौर्य स्मारक बनाया गया और भारत माता का मंदिर बनेगा। रानी कमलापति के बलिदान को याद करते हुये मुख्यमंत्री श्री चैहान कहा कि लालघाटी में अपने सेना की पराजय के बाद रानी कमलापति ने भोपाल के छोटे तालाब में जल समाधि ले ली थी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि रानी कमलापति की प्रतिमा छोटे तालाब में लगाई जायेगी।
महापौर श्री आलोक शर्मा ने कहा कि हमारे मुल्क को अंग्रेजो की गुलामी से आजादी मिलने के बाद भी हमारे भोपाल को आजादी नहीं मिली थी इस आजादी के लिये विलीनीकरण आंदोलनकारियों ने काफी कुछ सहा है और अपने प्राणों की परवाह न करते हुए भोपाल के नवाब को अपनी रियासत भारत गणराज्य में विलय कराने पर मजबूर कर दिया आखिरकार वह दिन आया जब भोपाल आजाद हुआ और 01 जून 1949 को राजधानी के ऐतिहासिक पोस्ट आॅफिस प्रांगण में तिरंगा फहराया गया।
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने महापौर श्री शर्मा के साथ वरिष्ठ पत्रकारद्वय श्री रमेश शर्मा, श्री शिव अनुराग पटेरिया, श्री आलोक चटर्जी, श्री सुनील मिश्र, श्री कमलेश जैमिनी का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
भोर सुभोर भोपाल की विलीनीकरण आंदोलन का नाट्य रूप निर्देशक श्री आलोक चटर्जी तथा लेखन श्री सुनील मिश्र द्वारा किया गया तथा संघन ग्रुप के कलाकारों द्वारा इसका यादगार मंचन किया गया।
इससे पहले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान, महापौर श्री आलोक शर्मा सहित अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया और महात्मा गांधी तथा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com