-->

मुंबई के सिंधिया हाउस में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे, इनकम टैक्स का दफ्तर भी है बिल्डिंग में



मुंबई : आर्थिक राजधानी मुंबई के सिंधिया हाउस में भीषण आग लग गई। आग तीसरी मंजिल से फैलकर चौथी और पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। करीब 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में अभी भी कुछ लोग फंसे हुए हैं। इन लोगों की निकालने की कोशिश की जा रही है।



आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की चार से पांच गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. बताया जा रहा है कि आग पहले दूसरे मंजिल पर लगी थी, जिसके बाद फैलते हुए तीसरी और चौथी मंजिल तक पहुंच गई. आग कैसे लगी है, अभी इसका कोई कारण पता नहीं लगा है.



आपको बता दें कि इसी बिल्डिंग में आयकर विभाग का दफ्तर है. बताया जा रहा है कि पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी से जुड़े सारे कागज़ भी इसी दफ्तर में हैं. हालांकि, अभी क्या किसी सामान को नुकसान पहुंचा है या कोई घायल हुआ है ऐसी कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि सिंधिया हाउस (कर्मशियल) की बिल्डिंग में लगी यह आग तीसरे फ्लोर पर लगी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com