-->

सपाक्स संरक्षक और पूर्व IAS हीरालाल त्रिवेदी ने सरकार की दोगली नीति की निन्दा की



शहडोल। मध्यप्रदेश संविदा संयुक्त संघ मंच ने संविदा कर्मचारी के कैबिनेट के फैसले की प्रति में लगाई आग, जताया विरोध, सीएम के आश्वासन के बाद भी संविदा कर्मियों के हित मे नही लिए जा रहे निर्णय, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी, जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में जताया विरोध।

इस संदर्भ में सपाक्स के संरक्षक श्री हीरालाल त्रिवेदी ने एक वक्तव्य जारी किया है -

सरकार ने विगत 15 वर्षों से कार्यरत करीब 1लाख संविदा कर्मियों के हितों की अनदेखी की है। एक तरफ सरकार तकनीकी एवम शैक्षणिक योग्यता में छूट देकर वर्ग विशेष के लोगों के लिए आंख मिचकर निर्णय ले रही है, वहीं करीब 1 - 15 वर्षों से कार्यरत सभी वर्गों के संविदा कर्मियों के साथ अन्याय कर रही है। जबकि ये सभी मानदंडों पर योग्यता में पात्र हैं एवम इनमे अधिकांश शासन की सेवा करते हुए ओवरऐज हो गए हैं। सपाक्स समाज सरकार की इस दोगली नीति की निंदा करता है एवम ईश्वर से यह प्रार्थना करता है कि सरकार में उच्च स्तर पर बैठे लोंगों को सद्बुद्धि दे, ताकि वे सही निर्णय कर सकें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com