ग्रामीणो की समस्याओं का किया त्वरित निदान ग्राम पंचायत पटना मे कलेक्टर ने लगाई चैपाल
ग्रामीणो की समस्याओं का किया त्वरित निदान
ग्राम पंचायत पटना मे कलेक्टर ने लगाई चैपाल
अनूपपुर / प्रदीप मिश्र -8770089979
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आज जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत पटना मे आम जनो की समस्याओं एवं परेशानियों से अवगत होकर उनका त्वरित निदान करने हेतु चैपाल लगाई। चैपाल मे जिले के विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी, संबन्धित विकासखंड अधिकारी, राजस्व एवं जनपद अधिकारी उपस्थित थे।बैठक मे आई समस्याओं का कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा संबन्धित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति कराकर त्वरित निदान किया गया। चैपाल मे मुख्य रूप से खाद्यान्न आवंटन मे हो रही समस्याएँ, पात्रता सूची मे नाम दर्ज न हो पाना, समग्र आईडी के अपडेशन से संबधित समस्याएँ, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन का प्राप्त न होना, प्रधानमंत्री आवास की किस्तों का प्रदाय, शौचालय हेतु प्रदाय की जाने वाली राशि की अप्राप्तता, विद्युत की अनियमित आपूर्ति की समस्या, जाति प्रमाण पत्र के प्राप्त न होने की समस्या, कुए के जल के दूषित होने की समस्या , मनरेगा मे भुगतान की समस्या,आंगनवाड़ी केन्द्रो का समयानुसार संचालन के अतिरिक्त विद्यालय के समीप रोड मे ब्रेकर की व्यवस्था, रंगमंच का निर्माण, गाँव मे वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए पक्की सड़क का निर्माण आदि समस्याएँ चैपाल मे रखी गयी।
कलेक्टर ने जनहितकारी योजनाओ से लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया से कराया अवगत
पात्र हितग्राहियों को औपचारिकताए पूर्ण करने मे प्रदान करें आवश्यक सहयोग
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने विधवा पेंशन की अप्राप्तता का संज्ञान लेते हुए कहा कि अब इस योजना का नाम कल्याणी हो चुका है एवं कल्याणी का गरीबी रेखा के नीचे होना आवश्यक नहीं है, इसकी स्वीकृति भी अब पंचायत स्तर से दी जा सकती है, इसका आपने पंचायत पदाधिकारियों एवं पंचायतों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया एवं ऐसे मामलों मे तुरंत स्वीकृति की कार्यवाही करवाई। आपने ग्रामीणो से शिक्षा व्यवस्था, विद्यालयों के संचालन , आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन, पोषण आहार की उपलब्धता, मध्यानह भोजन का प्रदाय के संबद्ध मे विस्तार से पूंछताक्ष की। इसके साथ ही आपने ग्रामीणो को जनहितकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी एवं पात्रता की शर्ते संबन्धित विभाग के अधिकारियों से दिलवाई। आपने कुए मे अशुद्ध पानी की जांच एवं आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही हेतु कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देशित किया। विद्यालय के सामने नियमानुसार ब्रेकर के निर्माण हेतु कार्यपालन यंत्री पीएमजीएसवाई को कहा। आपने खाद्य विभाग एवं पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ तकनीकी औपचारिकताओ को पूर्ण कर खाद्य आवंटन प्रक्रिया को सुगम बनाए। पात्र हितग्राहियों को उनके स्तर से प्रक्रियाएं पूर्ण करने मे आवश्यक सहयोग प्रदान करें। इसके अतिरिक्त ऐसे पात्र जो वास्तव मे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं परंतु इस आशय का प्रमाण पात्र नहीं है, उनका सर्वे कर प्रमाण पत्र प्रदाय करने हेतु कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम चैपाल मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के समेत विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी, संबधित विकासखंड एवं राजस्व अधिकारी समेत बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com