-->

Breaking News

SATNA NEWS : यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, मौके पर ही 3 लोगों की मौत



सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई| इस हादसे में तीन लोगों की दबने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। इनमे से कुछ की हालत गंभीर है। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिये लाया गया था, गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को सतना जिला अस्पताल रेफेर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे नंबर 7 पर अमरपाटन के पास ग्राम पड़हा में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस खचाखच भरी हुई थी बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। बस पलटने के बाद तीन लोग नीचे दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार 27 लोग घायल हुए हैं, इनमे बच्चे और महिलाएं और पुरुष शामिल हैं गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जैसे ही हादसा हुआ, मौके पर मौजूद लोग तत्काल बचाव कार्य में जुट गए| बस में सवार यात्रियों को जैसे तैसे बाहर निकला गया। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिये लाया गया। जिसमें 5 गंभीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सतना जिला अस्पताल रेफर किया। घायलो में ड्राइवर ओर कंडक्टर भी शामिल है। बस पलटने से तीन लोग नीचे दब गए, जेसीबी से बस को सीधे करने के बाद उन्हें निकाला गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई| पुलिस सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com