SEHORE NEWS : मुख्यमंत्री शिवराज के गृह जिले में रेत माफियाओं के खिलाफ तबाड़तोड़ कार्रवाई जारी, 22 डंपर जब्त
सीहोर। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में लगातार अबैध उत्तखनन, परिवहन का मामला वर्षो से मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है,जिससे जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही थी। सीहोर कलेक्टर तरूण कुमार पिथोडे, पुलिस अधीक्षक राजेश चन्देल ने गंभीरता से लेते हुए अपने अधिनस्थ अधिकारियों को यह कहते हुऐ सख्त निर्देश दिये हैं कि अब रेत माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाहीयाँ करे,लापरवाही बर्दाश्त नही की जाऐगी। अधिकारी द्वारा की सख्ती के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुऐ सैकडों डम्पर रेत के अबैध स्टाक सहित दर्जनों रेत के ओवरलोड,सहित बगैर रायल्टी के डम्पर,ट्रेक्टर ट्राली थानो सहित अन्य सुरक्षित स्थानो पर खडे करवा दिये है।
हालात यह है कि रेत माफिया सहित दलालों मै भी हडकंप की स्थिती निर्मित है।जो दलाल एक सप्ताह पूर्व शानो शोकत से अफसरो के कार्यालयों मै बैठ कर अपने आपको गोरवान्वित महसूस करते थे,उन्हे आज जिला प्रशासन की सख्ती के चलते स्थानीय अफसर भी भाव देने को तैयार नही है। हालांकि जिला प्रशासन की सख्ती के बाद ,गोपालपुर, इच्छावर क्षेत्र मै राजस्व एंव पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 20 डंपर रेत से भरे जप्त किये हैं।
एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी एनजीटी की रोक के बाद रेत को अवैध घोषित कर दिया है जो भी अवैध उत्खनन करेगा कार्रवाई की जायेगी।
यहाँ आश्चर्य जनक सत्य यह है कि खनिज विभाग ने भी अपनी आमद देते हुए 2 रेत से भरे डंपर पकड कर अपनी पीठ थपथपाने का प्रयास किया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने ....देर रात गोपालपुर थाना क्षेत्र के चौरसाखेडी से बिना रायल्टी के चार ओबर लोड तीन,नसरूल्लागंज थाना क्षेत्र मे तीन तथा इच्छावर थाना क्षेत्र मैं सात बगैर रायल्टी एंव तीन ओवर लोड कुल दस,तथा नसरूल्लागंज से ही खनिज अधिकारियों ने दो रेत से भरे डंपरों को पकडने मै कामयाबी हासिल की हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मै रेहटी क्षेत्र मैं करीब सौ डंपर अबैध रेत के स्टाक सहित नसरूल्लागंज के नीलकंठ से सात ट्रेक्टर ट्राली,शाहगंज मै 12 डंपर (1जे सी बी मशीन)अबैध रेत से भरे पकड कर कार्यवाही की गई है। फिलहाल तो जिला प्रशासन के आपसी सामंजस्य से जिले मैं माफियाओं मैं हडकंप मचा हुआ है,एंव जिला प्रशासन की कार्यवाही की प्रशंसा की जा रही है।
हालात यह है कि रेत माफिया सहित दलालों मै भी हडकंप की स्थिती निर्मित है।जो दलाल एक सप्ताह पूर्व शानो शोकत से अफसरो के कार्यालयों मै बैठ कर अपने आपको गोरवान्वित महसूस करते थे,उन्हे आज जिला प्रशासन की सख्ती के चलते स्थानीय अफसर भी भाव देने को तैयार नही है। हालांकि जिला प्रशासन की सख्ती के बाद ,गोपालपुर, इच्छावर क्षेत्र मै राजस्व एंव पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 20 डंपर रेत से भरे जप्त किये हैं।
एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी एनजीटी की रोक के बाद रेत को अवैध घोषित कर दिया है जो भी अवैध उत्खनन करेगा कार्रवाई की जायेगी।
यहाँ आश्चर्य जनक सत्य यह है कि खनिज विभाग ने भी अपनी आमद देते हुए 2 रेत से भरे डंपर पकड कर अपनी पीठ थपथपाने का प्रयास किया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने ....देर रात गोपालपुर थाना क्षेत्र के चौरसाखेडी से बिना रायल्टी के चार ओबर लोड तीन,नसरूल्लागंज थाना क्षेत्र मे तीन तथा इच्छावर थाना क्षेत्र मैं सात बगैर रायल्टी एंव तीन ओवर लोड कुल दस,तथा नसरूल्लागंज से ही खनिज अधिकारियों ने दो रेत से भरे डंपरों को पकडने मै कामयाबी हासिल की हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मै रेहटी क्षेत्र मैं करीब सौ डंपर अबैध रेत के स्टाक सहित नसरूल्लागंज के नीलकंठ से सात ट्रेक्टर ट्राली,शाहगंज मै 12 डंपर (1जे सी बी मशीन)अबैध रेत से भरे पकड कर कार्यवाही की गई है। फिलहाल तो जिला प्रशासन के आपसी सामंजस्य से जिले मैं माफियाओं मैं हडकंप मचा हुआ है,एंव जिला प्रशासन की कार्यवाही की प्रशंसा की जा रही है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com