Ujjain : भाजपा चुनाव प्रबंधन विभाग जिला उज्जैन ग्रामीण के विधानसभा एवं मण्डलों के प्रभारी एवं सहप्रभारी नियुक्त
उज्जैन : भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संग़ठन मंत्री श्री प्रदीप जी जोशी , भाजपा जिलाध्यक्ष श्री श्याम जी बंसल , चुनाव प्रबंधन विभाग के संभागीय प्रभारी श्री शील जी लश्करी की सहमति से चुनाव प्रबंधन विभाग जिला उज्जैन ग्रामीण के जिला संयोजक श्री धर्मेश जी जायसवाल ने विभाग के विधानसभाओं एवं मण्डलों के प्रभारी एवं सहप्रभारी की घोषणा की।
जिसमें विभाग के जिला सहसंयोजक के पद पर श्री गजराजसिंह झाला एवं नागदा खाचरौद विधानसभा के प्रभारी श्री सीताराम परमार एवं सहप्रभारी श्री ओमप्रकाश चौहान , महिदपुर विधानसभा के प्रभारी श्री प्रतापसिंह आर्य एवं सहप्रभारी श्री राजेन्द्रसिंह राजपुत , तराना विधानसभा के प्रभारी श्री दिनेशकुमार गुजरिया एवं सहप्रभारी श्री वासुदेव राठौर, बड़नगर विधानसभा के प्रभारी श्री जयप्रकाश त्रिवेदी एवं सहप्रभारी श्री राधेश्याम चौधरी , घट्टिया विधानसभा के प्रभारी श्री दिग्पालसिंह एवं सहप्रभारी श्री ओम पाटीदार को नियुक्त किया है। इसी प्रकार मण्डलों में खाचरोद नगर प्रभारी श्री अखिलेश शर्मा, सहप्रभारी श्री नारायण संगीतला , खाचरोद ग्रामीण मण्डल में प्रभारी श्री मोहनलाल धाकड़, सहप्रभारी श्री लक्ष्मीनारायण गेहलोत , नागदा नगर में प्रभारी श्री अशोक मावर , सहप्रभारी श्री सज्जनसिंह शेखावत , नागदा ग्रामीण मण्डल में प्रभारी श्री संजय जैन , सहप्रभारी श्री धर्मेन्द्र आंजना , झारड़ा मण्डल में प्रभारी श्री शिवसिंह चौहान , सहप्रभारी श्री अंतिम कुमावत, महिदपुर ग्रामीण मण्डल में प्रभारी श्री रमेश कुमावत, सहप्रभारी श्री डॉ मोहन शर्मा, महिदपुर नगर में प्रभारी श्री सुनील जैन , सहप्रभारी श्री कैलाश राठी नागदा ग्रामीण मण्डल में प्रभारी श्री संदीप व्यास एवं सहप्रभारी श्री भगवानसिंह डोडिया, तराना नगर में प्रभारी श्री संजय जैन, सहप्रभारी श्री दीपक सोमानी, तराना ग्रामीण में प्रभारी श्री मनोहर पाटीदार , सहप्रभारी श्री राजेश पाटीदार , माकड़ौन मण्डल में प्रभारी श्री गुमानसिंह चौहान , सहप्रभारी श्री मनोहर चौधरी , बड़नगर नगर में प्रभारी श्री संतोष भंडारे , सहप्रभारी श्री सुनील परमार , बड़नगर ग्रामीण में प्रभारी श्री गोपाल सेकवाड़िया, सहप्रभारी श्री लोकेन्द्रसिंह परिहार, इंगोरिया मण्डल में श्री बद्रीलाल काका , सहप्रभारी श्री सुनील उपाध्याय , घट्टिया मण्डल में प्रभारी श्री जगदीश त्रिवेदी , सहप्रभारी श्री विरेन्द्र तुलाहेड़ा, पानबिहार मण्डल में श्री सुमेरसिंह कालूहेड़ा , सहप्रभारी श्री भरत पटेल, ताजपुर मण्डल में प्रभारी श्री लाखनसिंह राठौर , सहप्रभारी श्री अजय जोशी, उन्हेल मण्डल में प्रभारी श्री भेरूलाल जैन, सहप्रभारी श्री अखिलेश उपाध्याय, उज्जैन दक्षिण मण्डल में प्रभारी श्री रविशंकर वर्मा एवं सहप्रभारी श्री दिनेश पटेल को नियुक्त किया है। जानकारी जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान ने दी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com