गणेश आश्रम पुष्पराजगढ़ के 115 वर्षीय श्री लाल गिरी फक्कड दास बाबा का निधन निकाली गई अंतिम यात्रा
गणेश आश्रम पुष्पराजगढ़ के 115 वर्षीय श्री लाल गिरी फक्कड दास बाबा का निधन
निकाली गई अंतिम यात्रा
अनूपपुर /रेखा चौधरी /
अनुपपुर जिले से लगभग 35 किलो मीटर दूर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम धरहरकला में स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर के 115 वर्षीय
श्री लाल गिरी फक्कड दास
बाबा ने 3 जुलाई की शाम 6 बजे अपना मानव शरीर
त्याग दिए। वहीं बाबा फक्कडदास ने गणेश आश्रम में वर्षो से विभिन्न धार्मिक आयोजन
कराते आए है, जिससे आसपास के लोगो में बाबा के प्रति अस्था
रही है। वहीं बाबा मेकेलश्वर गणपति ने धरहकर कला गणेश आश्रम में लगातार धार्मिक
आयोजन कर लोगो को आस्था में जोडकर रखे जहां पवित्र नगरी अमरकंटक दर्शन करने वाले
श्रद्धालु व पर्यटक भी गणेश आश्रम व बाबा मेकेलेश्वर गणपति के दर्शन किए बिना वापस
नही जाते, वहीं आश्रम को आसामजिक तत्वो द्वारा कब्जा किए
जाने का विरोध में लगातार करते रहे है। जिसमें महंत लाल गिरी फक्कड बाबा ने डीजीपी
भोपाल से भी लिखित शिकायत कर मेकेलेश्वर गणपति धरहर कला गणेश आश्रम राजेन्द्रग्राम
में गजेडी एवं नसेडी का अड्डा बना हुआ है। जहां शिकायत में उन्होने आश्रम को हडपने
के तथा चरस, आफीम एवं गांजा पीने वाले आसामजिक तत्वो के
खिलाफ शिकायत एवं विरोध करने पर जान से मरने की धमकी का खतरा भी बताया था। इतना ही
नही बाबा ने बताया के मेरे नाम से कुछ लोगो द्वारा पोस्टर व बैनर बनाकर मंदिर
जीर्णोद्धार के लिए चंदा में एकत्रित कर रहे है। जिनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते
हुए आसामजिक तत्वो को हटाने की मांग की गई थी। फक्कडदास लाल गिरी बाबा के देह वासन
होने पर आसपास में लोगो में शोक का माहौल व्याप्त है।
बाबा फक्कड दास लालगिरी महराज के देहवासन के बाद
उनकी शोभा यात्रा बडे ही धूमधाम से निकाली गई। यह शोभा यात्रा बहगड आश्रम परिषर से
निकलकर बसनिहा, राजेन्द्रग्राम होते हुए दुर्गा मंदिर प्रांगण
तक आई एवं बाबा लालगिरी महराज को आश्रम परिषर में ही समाधि दी गई। लालगिरी महराज
की शोभा यात्रा में सैकडो जन शामिल हो कर श्रद्धांजलि दी गई। जिनमें ब्रजनाथ सिंह, राजेश अग्रवाल,
लल्ला गुप्ता, दिल्लू गुप्ता,
भारत गुप्ता, पुष्पेंद्र रजक,
हनुमान मंदिर के पुजारी, गणेश मंदिर के पुजारी सौरभ श्याम, गजेंद्र रजक सहित सैकडो
लोग उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com