-->

Breaking News

12200 लोगों के 5 करोड़ 33 लाख के बिजली बिल माफ तीनों विधानसभा क्षेत्रों मे मनाया गया ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व अनूपपुर मे अब तक 34272 लोगों के 46 करोड़ 40 लाख रुपए के बिजली बिल माफ

12200 लोगों के 5 करोड़ 33 लाख के बिजली बिल माफ

तीनों विधानसभा क्षेत्रों मे मनाया गया ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व

अनूपपुर मे अब तक 34272 लोगों के 46 करोड़ 40 लाख रुपए के बिजली बिल माफ

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979

मध्यप्रदेश शासन की जनहितैषी मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) अंतर्गत सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम अंतर्गत अनूपपुर जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों मे आयोजित ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व के अवसर पर 12200 हितग्राहियों के 5 करोड़ 33 लाख के बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने जावरा (रतलाम) से जिलों के कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण किया। उक्त कार्यक्रम के श्रवण एवं दर्शन की व्यवस्था तीनों कार्यक्रम स्थलो मे की गयी थी। उपस्थित हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम जनो ने इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के उदबोधन को सुना। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर का कार्यक्रम नया पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में, विधानसभा क्षेत्र कोतमा का कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे मंगल भवन में, विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ का कार्यक्रम सामुदायिक भवन पुष्पराजगढ में आयोजित किया गया।

पिछड़ो को सशक्त करने का कार्य किया जाता रहा है और किया जाता रहेगा - रामलाल रौतेल

विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनूपपुर ने कहा शासन द्वारा नित नए प्रयासो के माध्यम से पिछड़े लोगों को हर क्षेत्र पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा सभी मे सशक्त कर उनके भविष्य को सँवारने का कार्य किया जाता रहा है और ऐसे ही किया जाता रहेगा। शासन की जन हितैषी संबल योजना के माध्यम से सभी क्षेत्रों मे असंगठित श्रमिकों छोटे एवं सीमांत कृषको सभी को लाभान्वित किया जा रहा है। यह योजना शासन की जनहितैषी सोच की परिचायक है। कार्यपालन यंत्री एमपीईकेवीवीसीएल प्रमोद गेडाम ने बताया कि सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर मे 5500 लोगों के 2 करोड़ 36 लाख के बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र, विधानसभा क्षेत्र कोतमा मे 4000 लोगों के 1 करोड़ 76 लाख के बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र एवं  विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ मे 2700 लोगों के 1 करोड़ 21 लाख के बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल स्कीम से अब तक अनूपपुर के 34272 लोगों के 46 करोड़ 40 लाख रुपए के बिजली बिल माफ किए जा चुके हैं।कार्यक्रम मे  जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ आर पी श्रीवास्तव, हितग्राहियों समेत जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं बड़ी संख्या मे आम जन उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com