जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में मनाया गया जनसंख्या दिवस परिवार नियोजन के महत्व एवं संसाधनो पर जनसंख्या के दबाव की दी गयी जानकारी
जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में मनाया गया जनसंख्या दिवस
परिवार नियोजन के महत्व एवं संसाधनो पर जनसंख्या के दबाव की दी गयी जानकारी
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
परिवार नियोजन के महत्व एवं निरंतर बढ़ती हुई जनसंख्या से प्राकृतिक एवं मानवनिर्मित संसाधनो पर लगातार बढ़ते हुए दबाव से छात्रों को अवगत कराने हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय- अमरकंटक, में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय सेवा योजना , कक्षा- ग्यारवी की छात्रा कुमारी प्रार्थना श्रीवास्तव, के द्वारा मंच संचालन एवं अतिथियों के स्वागत से की गयी। शिक्षक रितेश राठौर ने जनसंख्या दिवस की महत्ता बताते हुए वर्तमान समय में संसाधनों की कमी का कारण बढ़ती हुई जनसंख्या को बताया। उडीसा से माईग्रेशन मे आये छात्र ओम आदर्श पंडा (नवमी) ने भारतीय जननांकीय आॅकणों को प्रस्तुत किया। विद्यालय के कक्षा 10 वीं के छात्र रूद्रांश पटेल ने चलचित्र के माध्यम से विश्व जनसंख्या दिवस की उपयोगिता को बताया। शिक्षक महेश्वर द्विवेदी ने वर्तमान थीम परिवार नियोजन के विषय में विस्तार से बताया। उक्त अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डाॅ. ए.के.शुक्ला, डी.एस. सेंगर, पी. पाण्डेय,एच.पी. पटेल, के.एल. महोबिया, श्रीमती आरती ठाकुर, श्रीमती दुर्गेश चंद्रा, श्रीमती अंजू पाण्डेय,एम.के. चैधरी एवं विद्यालय में भारत स्काउट गाईड राज्य पुरूस्कार हेतु उपस्थित शिक्षक एवं छात्र-छात्राये सम्मिलित हुए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com