दो सट्टा फडों पर बिजुरी पुलिस का छापा 33490/ रू. जप्त सट्टा किंग सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध
दो सट्टा फडों पर बिजुरी पुलिस का छापा 33490/ रू. जप्त सट्टा किंग सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध
अनूपपुर/प्रदीप मिश्रा - 8770089979
आज दिनांक 07.07.2018 को बिजुरी नगर में मुखबिर सूचना के आधार पर हारजीत का दाव लगाकर अवैध रूप से सट्टा पर्ची काटने की सूचना पर नगर निरिक्षक बिजुरी द्वारा वार्ड क्र. 15 भवनिहा जाकर आरोपी राकेश साहू पिता रामगोपाल साहू उम्र 38 वर्ष निवासी भवनिहा को रंगे हाथ सट्टा पर्ची काटते पकडा आरोपी के पास से 29870 रू. नगद तथा सट्टा अंक लिखी पर्ची एवं डाट पेन मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया तथा आरोपी राकेश साहू को गिरफतार किया गया बाद में मुखबिर की सूचना के आधार पर वार्ड क्र. 07 पडरीपानी बिजुरी जाकर आरोपी राजेन्द्र कुमार गुप्ता पिता रामेष्वर गुप्ता उम्र 33 वर्ष निवासी पडरीपानी बिजुरी को सट्टा पर्ची काटते हुए रंगे हाथ पकडकर 3620/रू. जप्त किया आरोपी को गिरफतार किया उक्त दोनो प्रकरणों में कुल 33490/रू. एवं सट्टा सामग्री जप्त कर धारा 4(क) का सट्टा अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है आरोपी राकेश से पूछताछ करने पर उसके द्वारा राजू सिंह निवासी माइनस कालोनी बिजुरी की सह पर उक्त सट्टा पर्ची काटना बताये जाने पर राजू सिंह को भी धारा 109 ता0हि0 के तहत सह आरोपी बनाया गया है उक्त कार्यवाही पुलिस अधिक्षक महोदय अनूपपुर जिला अनूपपुर तिलक सिंह के मार्ग दर्षन एवं एस.डी.ओ.पी. कोतमा एसएन प्रसाद के दिशा निर्देषन में बिजुरी पुलिस द्वारा की गई हैं जिसमें बिजुरी के नगर निरीक्षक अरूण पाण्डेय एवं अधीनस्थ स्टाप सउनि रामनरेष चौबे प्र0आर069 उमेश तिवारी प्र0आर0 97 विनोद द्विवेदी आर0195 राहूल प्रजापति चालक आर0264 अनिल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com