-->

BHOPAL NEWS : बीजेपी विधायक और बीजेपी पार्षद के बीच विवाद आया सामने



भोपाल।  कांग्रेस की तरह अब बीजेपी में खुलकर गुटबाजी नजर आने लगी है।अब बीजेपी नेता और बीजेपी पार्षद के बीच विवाद सामने आया है। बताया जा रहा है कि विवाद की वजह भूमि पूजन का श्रेय लेने को लेकर हुआ था। मामला  कोलार के सनखेड़ी का है।हालांकि बढ़ते विवाद के बाद रामेश्वर शर्मा अपनी कार मे बैठकर रवाना हो गए।बीजेपी नेता और पार्षद का विवाद आने वाले चुनावों में भाजपा के लिए सबब बन सकता है।

दरअसल,  विधायक रामेश्वर शर्मा और सांसद आलोक संजर कोलार मे भूमि पूजन करने पहुंचे थे, तभी रामेश्वर शर्मा को पार्षद मनफूल मीणा और उनके पति श्याम सिंह मीणा ने रोक दिया और रास्ते मे खड़े हो गए। इस बात पर दोनों के बीच जमकर तू-तू-मैं-मै हो गई। देखते ही देखते हंगामा खड़ा हो गया  और भाजपा ज़िंदाबाद और विधायक मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। बढ़ते विवाद के बाद सांसद आलोक संजर ने दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन मीणा और उनके समर्थक नही माने और हाथापाई पर उतर आए।इसके बाद  पार्षद समर्थकों के हंगामे को देखते हुए  रामेश्वर शर्मा अपनी अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।हालांकि संजर वही मौजूद रहे।

पार्षद का आरोप है कि विधायक रामेश्वर शर्मा उनकी पार्षद निधि के काम का भूमि पूजन करने आए थे औऱ इस बात का श्रेय लेने लगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com