-->

Breaking News

Anuppur News : पूर्व मंत्री बिसाहूलाल का कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत



अनूपपुर। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के पूर्व विधायक बिसाहू लाल सिंह को बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया जिसके बाद श्री सिंह , कोतमा के कांग्रेस नेता राम नरेश गर्ग , सुनील सराफ , अनूपपुर से सिदार्थ शिव सिंह , जयंत राव के साथ नर्मदा एक्सप्रेस से लौट रहे थे।

अनूपपुर पहुंचते ही सैकड़ो कांग्रेसियों ने उनका बैंड बाजे के साथ यहाँ पहुँच कर स्वागत किया पटाखे फोड़े गए और इसके बाद स्टेशन चौराहे के समीप ही आमसभा का आयोजन किया गया।

स्वागत करने वालो में मुख्यतः करतार सिंह,फुन्देलाल सिंह ,प्रेम कुमार त्रिपाठी जय प्रकाश अग्रवाल, आशीष त्रिपाठी, लक्मन राव , राम अग्रवाल, राघवेंद्र पटेल, राजू राम पटेल, सूर्य प्रकाश पटेल, उमेश राय , राकेश गुप्ता, संतोष अग्रवाल, वासु चटर्जी , पंकज अग्रवाल , साजन दास केवलानी, अर्जुन दास भोजवानी , रामखिलावन राठौर, आदि शामिल रहे ।

आज गुरुवार को  उमरिया, शहडोल,अमलाई,अनुपपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेताओ ने प्रदेस उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत कर उन्हें भाव विभोर कर दिया उनके स्वागत में हर कोई फूल माला लेकर उनके स्वागत में खड़ा दिखाई दिया। हर चौक चौराहे पर पटाखों की लड़ी फूटती रही । उनके आगमन पर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन चौक पर श्री सिंह ने आम जन मानस ओर कार्यकर्ताओ को संबोधित किया।

अमलाई में राजेश पांडे,संदीप पूरी,अजय यादव,जोगेन्द्र सिंह,लकी,अनूपपुर में जयप्रकाश अग्रवाल,पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह ,लक्षमण राव,रामखेलावन राठौर,रियाज खान,सिद्धार्थ सिंह,राम अग्रवाल,ब्रजेश सिंह,प्रेम कुमार त्रिपाठी,सुनील सराफ,एडवोकेट विकाश सिंह युवा नेता ऋषि तिवारी कोतमा आदी लोग मौजूद  रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com