BHOPAL NEWS : युवाओं को इंसाफ दिलाने 8 अगस्त को संसद का करेगी घेराव NSUI
भोपाल । मध्यप्रदेश में सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही कांग्रेस अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। वही कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई भी अब चुनावी मैदान में कूद गया है। एनएसयूआई ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।एनएसयूआई सरकार को बढ़ती बेरोजगारी को लेकर जमकर घेरने वाली है। इसके लिए एनएसयूआई 8 अगस्त को संसद का घेराव करेगी।इस आंदोलन को छात्र जन आक्रोश आंदोलन नाम दिया गया है। इस घेराव में देशभर से छात्र शामिल होंगें और दिल्ली की तरफ कूच करेंगें।इस बात की जानकारी NSUI के प्रदेश प्रभारी अंकित डेढा ने दी है।उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी और भोपाल जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे भी उपस्थित रहे।
एनएसयूआई का आरोप है कि सत्ता मे आते ही मोदी सरकार ने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन चार साल से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद देश-प्रदेश का युवा बेरोजगार है। रोजगार को लेकर सरकार पूरी तरफ से विफल हुई है।छात्र जन आक्रोश आंदोलन में देशभर के बीजेपी सरकार से परेशान छात्र शामिल होंगें। एनएसयूआई द्वारा सरकार को बढ़ती बेरोजगारी, छात्र समस्याए,स्कॉलरशिप और महंगी होती शिक्षा के विरोध में घेरा जाएगा।इसके लिए रणनीति तैयार कर ली है।
एनएसयूआई का आरोप है कि सत्ता मे आते ही मोदी सरकार ने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन चार साल से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद देश-प्रदेश का युवा बेरोजगार है। रोजगार को लेकर सरकार पूरी तरफ से विफल हुई है।छात्र जन आक्रोश आंदोलन में देशभर के बीजेपी सरकार से परेशान छात्र शामिल होंगें। एनएसयूआई द्वारा सरकार को बढ़ती बेरोजगारी, छात्र समस्याए,स्कॉलरशिप और महंगी होती शिक्षा के विरोध में घेरा जाएगा।इसके लिए रणनीति तैयार कर ली है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com