-->

Breaking News

पुरानी जमीनी रंजिश में दो युवकों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दो घायल...BHIND NEWS



भिंड : चम्बल के भिंड जिले में बंदूकों का खौफ आज भी बरकरार है, यहां पर पुरानी रंजिशों में लोग आज भी एक दूसरे की जान के प्यासे बने हुए हैं। ऐसा ही एक मामला आज भिण्ड में सामने आया है जहां पर पुरानी जमीनी रंजिश में दो युवकों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिले के देहात थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे 92 बाईपास पर आईपीएस स्कूल के पास चार बाइक सवार हमलावरों ने एक मोटरसाइकिल और ऑटो पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और वह मोटरसाइकिल सहित पास की खाई में जा गिरे। जबकि ऑटो सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़ित दोनों परिवार एक ही गांव के रहने वाले हैं और उनमें काफी समय से जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चली आ रही है। बतौर घायल जमीनी विवाद में दूसरी पार्टी के लोगों ने घायल के पिता और चाचा की वर्ष 1999 में हत्या कर दी थी। हत्यारे तभी से फरार चल रहे थे, जिनको पुलिस आज तक नहीं पकड़ सकी। जिसके बाद एक बार फिर से दूसरी पार्टी ने घायल के भाई की 2013 में हत्या कर दी थी। इसके बाद घायल पक्ष के लोगों द्वारा भी दूसरे पक्ष के एक युवक की पिछले साल गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। आज जब मृतक और घायल कोर्ट से लौट रहे थे उसी समय दूसरी पार्टी के चार बाइक सवार आरोपियों ने बंदूकों से लैस होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे दो बाइक सवार लोगों की सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगते ही बाइक सवार सड़क किनारे खाई में भरे पानी में जा गिरे। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी लगते ही वह अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचते ही पीड़ित पक्ष की महिलाएं एसपी की गाड़ी के सामने लेट गयीं और 1999 से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में नाकाम पुलिस को कोसते हुए इंसाफ की गुहार लगाने लगीं। रोती बिलखती महिलाओं के मुंह से भी एक ही शब्द निकल रहा था कि उन्होंने (दूसरी पार्टी ने) हमारे चार लोग मर दिए और उनका एक ही मरा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com