BHOPAL NEWS : भोपाल में रात भर बरसा पानी, राजधानी अस्त-व्यस्त
भोपाल। रातभर बरसे पानी से भोपाल अस्त-व्यस्त हो गया। सुबह से लगातार बारिश से शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है। सड़कें लबालब हो गई। कई स्थानों पर सड़कों पर तीन-तीन फीट से ज्यादा पानी आ जाने से लोग सुबह से परेशान दिखे। मानसून की ट्रफ लाइन नीचे आने और छत्तीसगढ़ में बना अपर एयर साइक्लोन उत्तर पूवी मध्यप्रेदश पर छाने से कई संभागों में भारी बारिश हो रही है।
भोपाल में आज सुबह तक चार इंच से अधिक बारिश होने से कई इलाकों में पानी भर गया। वहीं भोपाल-सागर हाईवे भी बंद हो गया। कई ट्रेनें भी लेट चल रही हैं। मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद और उज्जैन संभागों के जिलों में कई स्थानों पर भारी वर्षा होगी। बीते 24 घंटों में खंडवा में 14 सेमी, भोपाल में 10.2, धार में 7.2, इंदौर में 7.1, गुना में 6,राजगढ़ और उज्जैन में चार-चार सेमी बारिश हुई। मौसम केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आज एक लो प्रेशर एक्टिव हो रहा है। इसी के प्रभाव से रविवार को भी भारी बारिश होगी।
लगातार बारिश से जलभराव की स्तिथि बन गई है| कई इलाकों में घरों में पानी घुस रहा है तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। पुराने शहर में भोपाल टॉकीज, भारत टॉकीज, पुष्पा नगर, महामाई का बाग, अशोका गॉर्डन, करोद की कई बस्तियों, टीला जमालपुरा में पानी भर गया है। हबीबगंज अंडर ब्रिज में करीब तीन फीट पानी भरा है। इस वजह से यहां से आवागमन बंद कर दिया गया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com