मानहानि मामला : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की याचिका पर उमा भारती को नोटिस
जबलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती काे नोटिस जारी किया है।हाईकोर्ट ने तीन हफ्तों में इसका जवाब मांगा है। जस्टिस एसके पालो की बेंच ने यह नोटिस मानहानि के एक मामले में बचाव पक्ष के गवाह का पुन: परीक्षण कराए जाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर दिया है। याचिका की अगली सुनवाई 6 अगस्त को नियत की गई है।
दरअसल, मामला 14 साल पुराना है। जब 2003 के विधानसभा चुनाव के दौरान उमा भारती ने दिग्विजय पर 1500 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था। दिग्विजय ने उमा भारती पर भोपाल अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया था।लेकिन भोपाल जिला न्यायालय द्वारा प्रतिपरीक्षण का आवेदन खारिज कर दिया गया था। इसके बाद सिंह ने हाईकोर्ट में मामले को चुनौती दी।मामले में दिग्विजय सिंह की तरफ से गवाही पूरी हो चुकी है। उमा भारती की तरफ से बचाव में गवाही चल रही है।याचिका में अधिवक्ता अजय गुप्ता और राजीव मिश्रा पैरवी कर रहे है। इसकी सुनवाई बुधवार को न्यायाधीश एसके पालो की एकलपीठ ने की। उन्होंने उमा को नोटिस जारी कर तीन हफ्तों में जवाब मांगा है।
दरअसल, मामला 14 साल पुराना है। जब 2003 के विधानसभा चुनाव के दौरान उमा भारती ने दिग्विजय पर 1500 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था। दिग्विजय ने उमा भारती पर भोपाल अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया था।लेकिन भोपाल जिला न्यायालय द्वारा प्रतिपरीक्षण का आवेदन खारिज कर दिया गया था। इसके बाद सिंह ने हाईकोर्ट में मामले को चुनौती दी।मामले में दिग्विजय सिंह की तरफ से गवाही पूरी हो चुकी है। उमा भारती की तरफ से बचाव में गवाही चल रही है।याचिका में अधिवक्ता अजय गुप्ता और राजीव मिश्रा पैरवी कर रहे है। इसकी सुनवाई बुधवार को न्यायाधीश एसके पालो की एकलपीठ ने की। उन्होंने उमा को नोटिस जारी कर तीन हफ्तों में जवाब मांगा है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com