-->

Breaking News

आम आवाम के राक्षार्थ प्राथमिक चिकित्सालय बिजुरी का उन्नयन जरुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग पर ऐतिहासिक बाजार बॅद

आम आवाम के राक्षार्थ प्राथमिक चिकित्सालय बिजुरी का उन्नयन जरुरी 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग पर ऐतिहासिक बाजार बॅद

अनूपपुर/प्रदीप मिश्रा -8770089979

जिले के अंतिम छोर पर बसे बिजुरी क्षेत्र का आम आवाम सरकार के तमाम विकास परक दाॅवों के बीच गोता लगा रहा है उसे समझने में मुश्किल हो रहा कि वह जो देख रहा वह सही है या सत्तासीन सरकार का दावा।लाखों की आबादी लिये कोयलांचल नगरी जिस पर आदिवासी बाहुल्य अंचल का तमगा लगा है सरकार के विकास परक दाॅवों में अपने को टटोलने में लगा है। उसके पास भोपाल से लेकर दिल्ली तक ऊॅची पकड बताने वाले जनप्रतिनिधियों से लेकर तमाम राजनीतिक लोग हैं जो हर जगह पान ठेला चैराहों पर भाॅजतें नजर आते हैं कि वों जो चाहे करा सकतें हैं फिर प्रश्न यह है कि गत 15 वर्षों के सत्ता में रहते ओहदेवान नगर के प्रमुख बुनियादी समस्या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्न्यन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में करा पाने में अपने को असहज कहाॅ पा रहे हैं। आसपास के लाखों की आबादी को जीवन देने का एक मात्र चिकित्सालय जॅहा पर सरकारी योजनाएॅ हैं पर योजनाओं को मूर्त रुप देने वाले चिकित्सक, कार्यालयीन कर्मचारी, संसाधन का पता नही। वर्ष 1973 में बना नगर का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी जो आसपास के ग्रमाीण क्षेत्रों का एक मात्र चिकित्सालय है जॅहाॅ पर गाॅव से लेकर शहर की समस्त आबादी अपने स्वास्थ्य कोे लेकर निर्भर है। सरकार की संपूर्ण योजनाएॅ लागू है जिसका लाभ क्षेत्र के जागरुक आवाम को मिल रहा है। नगर में स्थित चिकित्सालय आसपास के सुदूर ग्रामीण अंचल क्षेत्र कोठी से लेकर बेलगाॅव व संपूर्ण कोयलांचल में निवासरत लोगों के प्राथमिक उपचार का केन्द्र है। इस केन्द्र में लाखों की आबादी का जिम्मा है जिसे पूरा करने का काम चिकित्सक का है।  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वार्डब्वाॅय की कमी, ड्रेसर, चिकित्सक, सहित सॅसाधनों की कमी वर्षों से नगर के लिए चिंता का विषय बना है। मसलन चिकिसालय का लाभ क्षेत्र के आम आवाम  को नही मिल पा रहा है। तमाम सरकारी योजनाओं के बावजूद कर्मचारियों की कमी का दंष क्षेत्र का आम आवाम प्रषासनिक उदासीनता के कारण भोगने को विवष है।

जन जन का मिला समर्थन: सफल रहा बाजार बॅद

नगर युवा एकता मॅच के चिकित्सालय उन्नयन सॅबधी माॅगो को लेकर नगर सहित आसपास के क्षेत्रांे के जनप्रतिनिधियो ने अपना समर्थन दिया। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि पूर्व में मध्प्रदेश सरकार के मुखिया के द्वारा उन्नयन सॅबधी घोषणा किया गया था जिसे अमली जामा 4 वर्ष बाद भी नही पहनाया जा सका है। उन्नयन सॅबधी माॅगो को ेलकर नगर के युवाओं ने सरकार के समक्ष अपनी माॅगों को लेकर पूर्व में ज्ञापन दिया जिस पर प्रशासनिक पहल न होने से क्षेत्र के आम जनमानस की सहमति लेकर आज 17 जुलाई को सॅपूर्ण बॅद का आव्हान किया गया जिसे क्षेत्र सहित नगर के ब्यापारियों का पूर्ण समर्थन मिला तथा स्वस्फूर्त बॅद सफल रहा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com