-->

सपाक्स समाज संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी की सरकार को चेतावनी- पदोन्नति में आरक्षण मामले में यदि...



बुरहानपुर। सपाक्स के मुख्य संरक्षक श्री हीरालाल त्रिवेदी ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि पदोन्नति में आरक्षण मामले में यदि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए आदेश की गलत व्याख्या कर अगर वर्ग विशेष को अतिरिक्त लाभ देने की कोशिश की तो सपाक्स  प्रदेश में व्यापक जन आंदोलन चलाएगा और सरकार की ईट से ईट बजा देगा।

आज बुरहानपुर में आयोजित संगठन के जिलास्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुवे श्री त्रिवेदी ने कहा कि विधि विशेषज्ञों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश मध्यप्रदेश में फिलहाल लागू ही नहीं हो सकता क्योंकि इसमें अभी पेंच है जिनका निराकरण किया जाना है। उन्होंने कहा कि  पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने के साथ ही चिकित्सा, शिक्षा और महत्वपूर्ण तकनीक क्षेत्र में जनहित में दक्षता का बेंचमार्क तय जाना चाहिए। योग्यता से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। दक्ष उम्मीदवार न मिलने पर पदों को अनारक्षित श्रेणी में परिवर्तित किया जाय।

श्री त्रिवेदी ने जोर देकर कहा कि एट्रोसिटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का यथा शीघ पालन किया जाए। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि केंद्र सरकार यदि एट्रोसिटी एक्ट पर या संविधान में 117 वां संशोधन कर प्राइवेट सेक्टर में जातिगत आरक्षण का कोई प्रयास करती है तब सपाक्स समाज को एकजुट होकर सड़कों पर उतरना पडेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस, एक नागनाथ और दूसरी सांपनाथ है, इनका विकल्प बनने अच्छे लोगो को राजनीति में आना होगा।
सम्मेलन में सपाक्स के प्रदेश अध्यक्ष श्री के एस तोमर, युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सोनी, युवा सचिव प्रसंग परिहार, जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव, जिला नोडल अधिकारी श्री उपाध्याय ने भी अपने विचार रखे। सम्मेलन को स्थानीय समाजसेवी सर्व श्री महेन्द्र जैन, मौलाना सलीम गिन्नौरी, सैयद जूज़र अली, देवदास देशमुख, प्रभाकर चौधरी, गजानन महाजन, एवम बी डी शर्मा ने भी संबोधित किया । कायक्रम का संचालन श्री विजय अगनानी ने किया।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com