तुर्की रेल हादसा : 24 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा यात्री घायल, सेना ने संभाला मोर्चा
इस्तांबुल । उत्तर-पश्चिम तुर्की में रविवार को एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 24 लोगों की मौत हो गई और 100 अन्य घायल हो गए। तुर्की के स्वास्थ मंत्रालय का कहना है कि बुल्गारिया की सीमा से लगे कापिकुल शहर से यह ट्रेन इस्तांबुल जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते यह हादसा हुआ है।
इस दुर्घटना के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी तुर्की में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पटरियां उखड़ गईं है। इसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन में कुल 362 यात्री सवार थे।
बड़ी तादाद में आपदा और बचाव कर्मियों ने घटनास्थल पर मोर्चा संभाल रखा है। मौके पर सरकार की ओर से 100 से ज्यादा एम्बुलेंस घायलों को ले जाने के लिए भेजी गईं हैं। साथ ही तुर्की की सेना ने राहत और बचाव काम के लिए हेलिकॉप्टर भेजने की बात कही है। टेकिरडाग के गवर्नर मेहमेट सियालेन ने एक मीडिया चैनल से कहा कि घायलों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने भी हादसे के पीछे खराब मौसम को ही जिम्मेदार बताया।
बता दें कि जनवरी 2008 में, इस्तांबुल के दक्षिण में कुट्टाहिया क्षेत्र में एक ट्रेन हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी। इसी तरह से जुलाई 2004 में 41 लोगों की मौत हो गई और 80 घायल हो गए थे। यह हादसा तब हुआ जब उत्तर-पश्चिमी प्रांत सकार्य में एक हाई स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई थी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com