-->

Breaking News

सिंधिया और कमलनाथ के बीच सोशल मीडिया पर पोस्टर वॉर से इनकार, कांग्रेस का भाजपा पर आरोप



भोपाल : मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए महज चार महीने ही बचे हैं, लेकिन 15 साल से सत्‍ता से दूर रहने के बावजूद कांग्रेस की अंदरूनी कलह बार-बार सामने आ जाती है। इस बार ऑनलाइन जारी हुए पोस्टर पर मध्‍य प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान कमेटी के चेयरमैन और सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को एक-दूसरे के खिलाफ दिखाया गया है। इस तरह के एक पोस्‍टर में एक तरह जहां सिंधिया को भावी मुख्‍यमंत्री के रूप में पेश किया गया है, वहीं एक दूसरे पोस्‍टर में कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर दिखाया गया है। हालांकि इस तरह के किसी पोस्टर के जारी करने से इनकार करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया है।

ये पोस्‍टर रहस्‍यमयी ढंग से ऐसे वक्‍त पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जब कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्‍व सभी क्षेत्रीय दलों को साधने की कोशिश में जुटा है। साथ ही सामूहिक नेतृत्‍व के रूप में चुनाव लड़ने की बात कह रहा है। सिंधिया और कमलनाथ भी लगातार यह कह रहे हैं कि इस बार के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सभी धड़े एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। बसपा के साथ गठबंधन की चर्चा जोरों पर चल रही है।


राहुल भैया का संदेश, कमलनाथ संभालो प्रदेश : रोचक बात ये है कि मुख्‍यमंत्री पद के लिए कमलनाथ के समर्थन वाले पोस्‍टर में निवेदक के रूप में मध्‍यप्रदेश कांग्रेस युवा मित्र मंडल का नाम दिया गया है। इस पोस्‍टर में कहा गया है, 'राहुल भैया का संदेश, कमलनाथ संभालो प्रदेश।' दूसरी तरफ ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के समर्थन वाले पोस्‍टर में निवेदक की जगह पर केवल श्रीमंत सिंधिया फैन क्‍लब लिखा हुआ है। इससे यह जाहिर नहीं हो पा रहा है कि यह पोस्‍टर किसने जारी किया है। इसमें चीफ मिनिस्‍टर के रूप में सिंधिया के नाम की वकालत करते हुए लिखा गया है, 'देश में चलेगी विकास की आंधी, प्रदेश में सिंधिया, केंद्र में राहुल गांधी।'

कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के बीच सोशल मीडिया पर किसी पोस्टर वॉर से इनकार किया है। उन्होंने कहा, 'किसने कहा कि ये लोग (पोस्टर बनाने वाले) कांग्रेस समर्थक हैं। ये भारतीय जनता पार्टी के लोग हो सकते हैं जो लोगों और पार्टी काडर के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।'

पिछले हफ्ते कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कमलनाथ के सामने पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन बैठक छोड़कर चली गई थीं, उस समय पूर्व सांसद को सफाई देनी पड़ी थी। इसके बाद तीन दिन पहले कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री के सामने पूर्व सांसद सज्जन वर्मा ने कहा था कि पार्टी में कुछ थैलीबाज नेता हैं, जिन्हें बाहर किया जाना चाहिए।



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com