कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से किसान की फसल हुई बर्बाद केमिकल युक्त गंदा पानी से फसल एवं कृृषि योग्य भूमि छतिग्रस्त
कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से किसान की फसल हुई बर्बाद
केमिकल युक्त गंदा पानी से फसल एवं कृृषि योग्य भूमि छतिग्रस्त
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979
आज जहां शासन प्रषासन कृषि को बढावा दे रही है व किसानों के लिए चिंता कर रही है वहीं दूसरी ओर उद्योग व कारखाने लगातार समस्या बने हुऐ है बात करे ग्राम पंचायत बरगवां की तो यहां पहले से ही ओरियंट पेपर मिल्स किसानों का शोषण करते आ रही है और अपने मनमाने रवैये से बाज नही आ रहे है अभी हाल ही में दिनांक 26.07.2018 को सुषील कुमार मिश्रा पिता स्व. शारदा प्रसाद मिश्रा ग्राम बरगवां की कृषि कार्य युक्त 6 एकड भूमि जिसका खसरा न. 90/92/97/98 रकबा 0.769/0.938/0.166/0.073 है जिस भूमि पर ओरियंट पेपर मिल्स के द्वारा 12 नम्बर फिल्टर प्लांट एवं कपनी द्वारा निर्मित डेम के बीचो बीच स्थित है वहीं भूमि के बगल से कंपनी पौधा यूकेलिप्टस एवं बांस रोषित है उसमे कंपनी द्वारा केमिकल युक्त गंदा लाल पानी बहाकर पौधों को सीचां जाता है उस लाल रंग केमिकल युक्त जहरीले पानी के वजह से सीपेज होने के कारण कृषक सुषील मिश्रा के खेत में रोपित धान का पौधा जल गया एवं भूमि की उर्वरा शक्ति खत्म हो गई इस कृत की वजह से किसान ने बताया कि उसके उदर पोषण एवं आय के साधन की छति हुई है वहीं कृषक ने बताया कि खेत में उपजित धान की बाजार मूल्य लगभग 15-20 लाख रूपये है सुुशील मिश्रा ने शिकायत करते हुऐ अनुरोध किया है कि मेरी फसल के और भूमि जो ओरियंट पेपर मिल्स प्रबंधन की कारस्तानी की वजह से छतिगस्त की गई है
और यह भी कहा कि मामले की सत्यतापूर्ण एवं सूक्ष्म जाच कराते हुुये छतिपूण दिलाने की प्रति मांग संभागायुक्त शहडोल कलेक्टर अनूपपुर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, उपसंचालक कृषि विभाग अनूपपुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओरियंट पेपर मिल्स अमलाई जिला शहडोल से की है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com