-->

Breaking News

BOX OFFICE: 7 दिनों के अंदर ही फिल्म ‘संजू’ ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड

 
 
मुंबई: रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस एक बार फिर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने सात दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. ये फिल्म  सुपरहिट फिल्म ‘3 idiots’ की टोटल कमाई से भी आगे निकल गई है. फिल्म सात दिनों के अंदर 202.51 करोड़ रुपए की कमाई करके 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. ‘3 idiots’ ने 202.47 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक, ‘संजू’ ने रिलीज के पहले (शुक्रवार) दिन 34.75 करोड़, शनिवार को 38.60 करोड़, रविवार को 46.71 करोड़, सोमवार को 25.35 करोड़, मंगलवार को 22.10 करोड़, बुधवार को 18.90 करोड़ और गुरुवार को 16.10 करोड़ रुपए की कमाई की है. कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सात दिनों के अंदर 202.51 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.

आपको बता दें कि ‘3 idiots’ साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी ' संजू' के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने ही डायरेक्ट किया था. फिल्म के प्रोड्यूसर भी विधु विनोद चोपड़ा ही थे. इस फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी, आर. माधवन, करीना कपूर, बोमन ईरानी और जावेद जाफरी ने मुख्य भुमिका निभाई थी.

इतना ही नहीं कमाई के मामले में ‘संजू’ ने 'बाहुबली 2' और सलमान की 'रेस 3' को भी पछाड़ दिया है. साल 2018 में देश में रिलीज हुई सभी फिल्मों (हॉलीवुड सहित) में ये फिल्म सबसे बड़ी ओपेनर बनकर सामने आई है. इस फिल्म ने सलमान खान की 'रेस 3' रणवीर सिंह की ‘पद्मावत’ के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: द इन्फीनिटी वॉर' का फर्स्ट डे कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

संजू ने 'बाहुबली 2' का वो रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है जिसके टूटने का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म ने तो एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी 'बाहुबली' से छीनकर अपने नाम कर लिया है.

बता दें कि ये फिल्म 5300 स्क्रीन्स (इंडिया में 4000 और ओवरसीज में 1300) स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, जिम सर्भ, विक्की कौशल, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com