-->

Breaking News

ASSAM NEWS : बच्चा चोर समझ 3 साधुओं को भीड़ ने घेरा , सेना ने बचाया



गुवाहाटी : भीड़ के साथ चल रहे तीन साधुओं को लोगों ने बच्चा चोर समझ कर उन्हें घेर लिया। गनीमत ये रही कि सेना के जवानों ने यह सब देख लिया और बीच-बचाव करते हुए तीनों को बचा लिया गया। अगर जवान दखल न देते तो शायद हिंसक भीड़ का गुस्सा इन तीनों पर टूट पड़ता। ये घटना असम के डीमा हसाओ इलाके में हुई। सेना इन तीनों को अपने साथ ले गई और उनसे पूछताछ की गई। साधुओं ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और असम में होने वाले मेले में भाग लेने आए थे।

उन्होंने कहा कि वे भी लोगों के बीच चल रहे थे लेकिन शायद उनकी वेशभूषा देखकर लोगों ने उन्हें बच्चा चोर समझ लिया। उल्लेखनीय है कि बच्चा चोर की अफवाह के चलते पिछले कई दिनों से ऐसी हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं जहां भीड़ द्वारा अब तक कई लोगों की हत्या कर दी गई। हाल ही में त्रिपुरा में भीड़ ने बच्चा चोर समझ कर चार लोगों की पीट-पीटकर जान ले ली थी। इससे पहले महाराष्ट्र के धुले में भी 5 लोगों को बच्चा चोर समझकर मौत के घाट उतार दिया गया। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने लोगों से सोशल मीडिया पर इस तरह की फेक वीडियो शेयर करने से बचने को कहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com