GUNA NEWS : प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजनान्तर्गत लेपटॉप राशि वितरण 20 को ग्वालियर में
राजकुमार पंत एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
गुना : प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजनान्तर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित वर्ष 2018 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग संवर्ग में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समारोह (लेपटॉप राशि का वितरण) कार्यक्रम का अयोजन ग्वालियर में 20 जुलाई 2018 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न किया जा रहा है।
योजनान्तर्गत गुना जिले से 812 छात्र-छात्राओं की सहभागिता इस आयोजन हेतु की जाएगी। छात्र-छात्राएं 20 जुलाई 2018 को प्रात: 06 बजे शा. उत्कृष्ट उ.मा. वि. गुना से ग्वालियर के लिये बस द्वारा प्रस्थान करेंगे। कलेक्टर श्री विजय दत्ता द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ बस में नोडल अधिकारी के रूप में एक पुरूष शिक्षक एवं एक महिला शिक्षक एवं चिकित्सा अधिकारी साथ रहने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इस आशय की दी गई जानकारी में बताया गया है की योजनान्तर्गत शासन द्वारा 812 छात्र-छात्राओं को लेपटॉप की राशि एवं प्रमाण-पत्र मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रदाय किये जायेंगे। इससे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के मनोबल में वृद्धि होगी। वो भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर प्रेषित होकर स्वर्णीम मध्य प्रदेश बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com