GUNA NEWS : ग्राम स्वराज अभियान के लक्ष्यों को समय-सीमा में करें पूरा, समय-सीमा बैठक में दिए गए निर्देश
राजकुमार पंत एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
गुना : ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत 4 सप्ताह का समय शेष है। नोडल अधिकारी क्षेत्रीय भ्रमण निर्धारित कार्यक्रम अनुसार करें। जानकारियां पूरी निष्ठा के साथ दें। यह निर्देश समय सीमा बैठक में ग्राम स्वराज अभियान के लक्ष्यों को समय-सीमा में प्राप्त करने हेतु अभियान की प्रगति एवं सामने आने वाली कमियों को दूर करने नोडल अधिकारीवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री विजय दत्ता ने दिए।
उन्होंने निर्देशित किया कि नोडल अधिकारी ग्रामीण अंचल में भ्रमण के दौरान मिशन इंद्रधनुष अंतर्गत किए गए हेड काउण्ट सर्वे हुआ है या नहीं, टीकाकरण हो रहा है या नहीं, प्रधानमंत्री जनधन योजनान्तर्गत कितने खुलना शेष है और खाते खोलने में कियोस्क मदद कर रहे हैं या नहीं तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से सभी बैंक खाताधारी जुड़े, से संबंधित जानकारियां निर्धारित प्रपत्र पर प्रस्तुत करें। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया की रूचि नहीं लेने वाले कियोस्क हटाए जाएं।
उन्होंने बताया कि उज्जवला योजनान्तर्गत अन्त्योदय अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, सभी अनुसूचित जाति, जनजाति, वनवासी और अति पिछड़ा वर्ग के हितग्राही पात्र हैं। उन्हें भी शासन की योजना का लाभ मिले, के उद्देश्य से आवश्यक प्रचार-प्रसार एवं प्रेरित करने का कार्य भी नोडल अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह की पढ़ी-लिखी महिलाएं यदि उज्जवला योजना के हितग्राहियों के के.वाय.सी. फार्म पूर्ण कर एजेन्सी को उपलब्ध कराती है तो संबंधित हितग्राही के लाभांवित होने के साथ-साथ उन्हें प्रति के.वाय.सी. फार्म प्रतिपूर्ति करने पर 20 रूपये का मेहनताना मिलेगा। जिले में लगभग 25000 के.वाय.सी. फार्म हितग्राहियों के भरे जाने है। प्रति केवायसी फार्म के 20 रूपये के मान से मेहनताना एक बड़ी राशि के रूप में महिला समूहों को प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त स्व-सहायता समूहों से विद्युत बचत के उद्देश्य से एल.ई.डी. बल्बों का विक्रय ग्रामीण अंचल में कराया जा रहा है। इससे उन्हें 6 रूपये प्रतिबल्ब विक्रय के हिसाब से मुनाफा मिलेगा। इससे ज्यादा से ज्यादा एलईडी बल्बों की बिक्री कर महिलाएं अतिरिक्त रूप से आय अर्जित कर सकती हैं। उन्होंने महिला स्व-सहायता समूहों की आय बढ़ाने एवं विद्युत ऊर्जा की बचत के उद्देश्य से नोडल अधिकारियों प्रेरक की भूमिका का भी निर्वहन करने के निर्देश दिए।
समय सीमा बैठक में उन्होंने सीएम हेल्प लाईन, प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों के पत्रों, राज्य एवं केन्द्रीय जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ एवं समाधान ऑनलाईन के लंबित पत्रों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि आवेदनों के निराकरण के प्रति संबंधित अधिकारी गंभीर रहें। जिस स्तर पर शिकायतें लंबित हैं, को उसी स्तर पर निराकरण करना सुनिश्चित करें।
आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नीतू माथुर, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांडिल सहित जिले के विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com