GUNA NEWS : वंदना कॉन्वेंट स्कूल में पालकों का सेमिनार सम्पन्न
राजकुमार पंत एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
गुना। शहर के वंदना कॉन्वेंट स्कूल गुना में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बच्चों का लालन पालनÓ विषय पर केजी फस्ट तथा केजी सेकिंड के पालकों के लिये व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता के रूप में डा. सतीश चतुर्वेदी, सह. प्राध्यापक शासकीय कस्तूरवा कन्या महाविद्यालय गुना उपस्थित थे।
श्री चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में बताया कि बदलते परिवेश व बदलते मूल्यों के बीच पालकगण किस प्रकार अपने बच्चों में आस्था, दया, प्रेम, करूणा जैसे गुण विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होंने मोबाइल तथा अन्य तकनीकों में संतुलित उपयोग पर भी बल दिया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डा. चतुर्वेदी ने बच्चों के लालन-पालन को लेकर पालकों की शंकाओं का निवारण बहुत व्यवहारिक ढंग से किया। कार्यक्रम के अन्त में पालक प्रतिनिधि के रूप् में श्रीमति शिल्पा जैन ने तथा विद्यालय की प्राचार्या सि. केथरीन ने पालकों तथा मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया।
गुना। शहर के वंदना कॉन्वेंट स्कूल गुना में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बच्चों का लालन पालनÓ विषय पर केजी फस्ट तथा केजी सेकिंड के पालकों के लिये व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता के रूप में डा. सतीश चतुर्वेदी, सह. प्राध्यापक शासकीय कस्तूरवा कन्या महाविद्यालय गुना उपस्थित थे।
श्री चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में बताया कि बदलते परिवेश व बदलते मूल्यों के बीच पालकगण किस प्रकार अपने बच्चों में आस्था, दया, प्रेम, करूणा जैसे गुण विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होंने मोबाइल तथा अन्य तकनीकों में संतुलित उपयोग पर भी बल दिया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डा. चतुर्वेदी ने बच्चों के लालन-पालन को लेकर पालकों की शंकाओं का निवारण बहुत व्यवहारिक ढंग से किया। कार्यक्रम के अन्त में पालक प्रतिनिधि के रूप् में श्रीमति शिल्पा जैन ने तथा विद्यालय की प्राचार्या सि. केथरीन ने पालकों तथा मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com