-->

Breaking News

GUNA NEWS : रोटरी भवन में लगा नि:शुल्क नेत्र शिवर



राजकुमार पंत एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता 
गुना। रोटरी क्लब गुना एवं सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा स्थाई रूप से चलाए जा रहे सेवा प्रकल्प के तहत 24 जुलाई को स्थानीय रोटरी भवन में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।   
 
रोटरी मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की गायत्री मंदिर के पास स्थित रोटरी भवन में प्रात: 10 बजे से नि:शुल्क नेत्र शिविर परीक्षण एवं उपचार शिविर का आरंभ हुआ जो ठाकुर सूर्यसिंह  ख्यावदा बालो की पुण्य स्मृति में डॉ बीएस सिसोदिया के सौजन्य से हुआ।
 
जिसमें डॉ सिसोदिया द्वारा रोगियों को नि:शुल्क भोजन, औषधियां व चश्मा वितरण किया गया।नेत्र शिवर में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अनुभवी डॉ रोशी जैन एवं नेत्र सहायक देवेंद्र शर्मा द्वारा 55 रोगियों का परिक्षण हुआ। 17 रोगियों को चश्मा के नंबर दिए गए। वहीं 40 रोगियों को नि:शुल्क दबाई वितरण की गई एवं 12 चिन्हित रोगियों को मोतियाविन्द ऑपरेशन हेतु लटेरी स्थित सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट नेत्र अस्पताल ले जाकर नेत्र विशेषज्ञों द्वारा इनका ऑपरेशन किया जावेेगा। इनको फिर वापिस वाहन द्वारा गुना छोड़ा जायेगा। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश सोनी व सचिव पवन अग्रवाल, संयोजक यसवंत अग्रवाल, जीबी सक्सेना, देवेंद्र रघुवंशी, ओपी अग्रवाल, गिर्राज पंसारी, शंभुनाथ तिवारी, विकास जैन नखराली, राकेश पाटनी, कल्पेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिवर मैं सहयोग प्रदान किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com