JAMMU NEWS : बारिश भी नहीं रोक पाई भोले बाबा के भक्तों का रास्ता, दर्शन को रवाना हुए 4,956 श्रद्धालु
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के मौसम में सुधार के साथ अमरनाथ यात्रा ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. सोमवार सुबह बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 4956 श्रद्धालुओं का नया जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो गया. यात्रा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार श्रद्धालुओं के इस 11वें जत्थे में 1454 महिलाओं के साथ 97 श्रद्धालु भी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि ये सभी श्रद्धालु 161 वाहनों से भगवती नगर (जम्मू) से पहलगाम (अनंतनाग) और बालटाल (गंदेरबल) स्थित बेस कैंप के लिए बुधवार तड़के रवाना हुए हैं. अधिकारी के अनुसार, 2,677 श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पारंपरिक पहलगाम मार्ग का चुनाव किया है. पहलगाव के मार्ग का चुनाव करने वाले श्रद्धालुओं में 632 महिलाएं एवं 97 साधु भी शामिल है. वहीं 2,279 श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल रास्ते का चुनाव किया है. 12 किमी लंबे इस रास्ते पर जाने वाले श्रद्धालुओं में 822 महिलाएं भी शामिल हैं.
वहीं, बाबा बर्फानी का दर्शन करने वाले 2296 श्रद्धालुओं का जत्था बालटाल से जम्मू के लिए रवाना हो गया है. बालटाल से इस जत्थे को 69 गाडि़यों से रवाना किया गया है. वहीं पहलगाम से 29 गाडियों से 481 श्रद्धालुओं का जत्था जम्मू के लिए रवाना हो गया है. उल्लेखनीय है कि 28 जून को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में करीब 1 लाख 37 हजार 500 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.
आशा जताई जा रही है कि इस वर्ष बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करीब ढाई लाख से ऊपर पहुंच सकती है. 60 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 26 अगस्त को ‘ श्रावण पूर्णिमा ’ के दिन समाप्त होगी.
उन्होंने बताया कि ये सभी श्रद्धालु 161 वाहनों से भगवती नगर (जम्मू) से पहलगाम (अनंतनाग) और बालटाल (गंदेरबल) स्थित बेस कैंप के लिए बुधवार तड़के रवाना हुए हैं. अधिकारी के अनुसार, 2,677 श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पारंपरिक पहलगाम मार्ग का चुनाव किया है. पहलगाव के मार्ग का चुनाव करने वाले श्रद्धालुओं में 632 महिलाएं एवं 97 साधु भी शामिल है. वहीं 2,279 श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल रास्ते का चुनाव किया है. 12 किमी लंबे इस रास्ते पर जाने वाले श्रद्धालुओं में 822 महिलाएं भी शामिल हैं.
वहीं, बाबा बर्फानी का दर्शन करने वाले 2296 श्रद्धालुओं का जत्था बालटाल से जम्मू के लिए रवाना हो गया है. बालटाल से इस जत्थे को 69 गाडि़यों से रवाना किया गया है. वहीं पहलगाम से 29 गाडियों से 481 श्रद्धालुओं का जत्था जम्मू के लिए रवाना हो गया है. उल्लेखनीय है कि 28 जून को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में करीब 1 लाख 37 हजार 500 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.
आशा जताई जा रही है कि इस वर्ष बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करीब ढाई लाख से ऊपर पहुंच सकती है. 60 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 26 अगस्त को ‘ श्रावण पूर्णिमा ’ के दिन समाप्त होगी.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com