MP NEWS : टाईल्स के बाद अब गैस-चूल्हे में मोदी और तीर्थ स्थल के चित्र में नजर आएंगें शिवराज
भोपाल। चुनावी साल में अब वीडियो के बाद तस्वीरों के माध्यम से भाजपा जनता के बीच जगह बनाने में जुटी हुई है।बीते दिनों ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य में बन रहे आवासों में मुख्यद्वार और किचन में प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज के फोटोयुक्त टाइल्स लगाकर भाजपा ने अपनी मार्केटिंग की थी, जिसको लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट ने केन्द्र और राज्य सरकार को नोटिस भी जारी किया था। बावजूद इसके भाजपा एक बार फिर फोटो से मार्केटिंग करने जा रही है। टाइल्स के बाद अब केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना में सब्सिडी पर मिलने वाले गैस चूल्हों पर मोदी के फोटो और प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल लोगों को तीर्थ स्थल के चित्रों में शिवराज के फोटो लगाकर दिए जाएंगे।इसके लिए तैयारियां जोरों पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों अहम स्कीमों को पूरा करने की जिम्मेदारी विभागीय मंत्री और प्रमुख सचिव को सौंपी गई है।
दरअसल, उज्ज्वला योजना मई 2016 में लागू की गई है, जिसमें गैस कनेक्शन देने का काम जारी है।मप्र में उज्ज्वला योजना में 42 लाख परिवार हितग्राही शामिल हैं, जिसमें कुल आबादी 38 फीसदी अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग की है।वही राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2012 में लागू की गई है। इसमें अब तक दर्शन करने वालों की संख्या दो लाख है। सभी लोगों के घर तक शिवराज सिंह के फोटो युक्त तीर्थ स्थल के चित्र पहुंचाए जाएं।वही कोशिश यह भी की जा रही है कि अगस्त के पहले सप्ताह में नरेंद्र मोदी के फोटो युक्त गैस चूल्हे लोगों तक पहुंचा दिए जाएं।आचार संहित लगने से पहले फोटोयुक्त गैस-चूल्हे और तीर्थ स्थल पर मिलने वाले चित्र लोगों के पास पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
दरअसल, उज्ज्वला योजना मई 2016 में लागू की गई है, जिसमें गैस कनेक्शन देने का काम जारी है।मप्र में उज्ज्वला योजना में 42 लाख परिवार हितग्राही शामिल हैं, जिसमें कुल आबादी 38 फीसदी अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग की है।वही राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2012 में लागू की गई है। इसमें अब तक दर्शन करने वालों की संख्या दो लाख है। सभी लोगों के घर तक शिवराज सिंह के फोटो युक्त तीर्थ स्थल के चित्र पहुंचाए जाएं।वही कोशिश यह भी की जा रही है कि अगस्त के पहले सप्ताह में नरेंद्र मोदी के फोटो युक्त गैस चूल्हे लोगों तक पहुंचा दिए जाएं।आचार संहित लगने से पहले फोटोयुक्त गैस-चूल्हे और तीर्थ स्थल पर मिलने वाले चित्र लोगों के पास पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com