-->

Breaking News

Rahul Gandhi Hugs Modi: सदन में PM मोदी से गले मिल राहुल गांधी ने दी 'जादू की झप्पी', तो यूजर्स ने लिए कुछ यूं मजे...



नई दिल्‍ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अविश्वास प्रस्ताव पर जारी बहस के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उनके पूरे बयान से इतर सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को भाषण के बाद गले लगाया . अपने बयान के आखिरी तीन मिनट में उन्होंने कहा, मेरे अंदर आपके लिए कोई गुस्सा नहीं है. मैं आपके लिए पप्पू हो सकता हूं, मुझे कई तरह की गालियां दे सकते हैं. आपके अंदर जो मेरे लिए नफरत हैं उसे मैं निकालूंगा. आप सभी को कांग्रेसी बनाऊंगा.   इतना कहकर वह पीएम मोदी की तरफ बढ़े और गले लगा लिया.

अपने पूरे भाषण में राहुल गांधी ने राफेल डील समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र पर उद्योगपतियों के साथ रिश्ता होने का आरोप लगाया. अपने भाषण को खत्म करते हुए राहुल गांधी ने कहा, मेरे मन में आपके लिए कोई नाराजगी नहीं है. मैं आरएसएस- भाजपा का शुक्र गुजार हूं कि आपने मुझे ‘हिंदू’ होने और कांग्रेस होने का मतलब बताया. शिव का मतलब बताया.

अपनी यह बात कहते हुए राहुल गांधी सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास गये और उन्हें गले लगा लिया. प्रधानमंत्री राहुल गांधी की इस हरकत से हैरान हो गये लेकिन पीएम मोदी ने  उन्हें बुलाकर हाथ मिलाया और पीठ थपथपाया. राहुल गांधी के अचानक इस कदम से स्पीकर सुमित्रा महाजन सहित सदन में मौजूद सभी लोग हैरान रह गये. राहुल गाधी ने वापस अपनी सीट पर आकर कहा, यह होता है हिंदू होना. मेरे मन में किसी के लिए बैर नहीं है.

स्पीकर ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, सदन की मर्यादा होती है हम नियमों से बंधे होंते हैं उसका पालन करना चाहिए.  राहुल गांधी ने अपने संबोधन में निर्मला सीतारमण पर गंभीर आरोप लगाये कहा, रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी के दवाब में झूठ बोला है. इस आरोप के बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ और कार्यवाही 8 मिनट के लिए सदन स्थगित करनी पड़ी.

बता दें कि मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में शुक्रवार को सुबह 11 बजे से अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा चल रही है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जय श्रीराम के नारे लगाए गए. स्‍पीकर सुमित्रा महाजन ने बहस बीच में रोकते हुए कहा 'जिस पर आप लोग आरोप लगाते हैं, उसे भी बोलने का अधिकार है'. उन्‍होंने लोकसभा सदस्‍यों से भाषा पर ध्‍यान देने और डेकोरम मेंटेने करने की अपील की. अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बोलना शुरू किया है.

अपने भाषण में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बड़े कारोबारियों का सहयोग करते हैं लेकिन देश की गरीबों के लिए उनके दिल में जगह नहीं है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा 'अब पीएम मोदी ईमानदार नहीं रहे, इसलिए वह मुझसे नजर नहीं मिला पा रहे हैं'. राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि मैंने साफ-साफ बोला है इसलिए मोदी मुझसे नजर नहीं मिला पा रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी बिना एजेंडे के चीन जाते हैं और डोकलाम पर बात नहीं करते हैं. उन्‍होंने सैनिकों के साथ धोखा किया है. राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोग मारे जा रहे हैं, पीटे जा रहे हैं, कुचले जा रहे हैं लेकिन पीएम मोदी मुंह से एक शब्‍द नहीं निकाल रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि 'पीएम ने कहा था कि मैं चौकीदार हूं, लेकिन दोस्‍त (अमित शाह) के बेटे की आमदनी बढ़ी तो पीएम मोदी कुछ नहीं बोले'. राफेल सौदे पर भी राहुल ने सरकार पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि जब पीएम मोदी गए तो सौदे का बजट बढ़ा दिया गया. जादू से यह दाम 1600 करोड़ रुपये हो गया. राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी निशाना साधा. उन्‍होंने रक्षा मंत्री पर राफेल सौदे के सही दाम न बताने का आरोप लगाया. इस पर स्‍पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा 'राहुल ने बार-बार रक्षा मंत्री का नाम लिया है, इसलिए उन्‍हें जवाब देने का मौका दिया जाएगा'.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com