स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में महिला स्व सहायता समूह की बहनों द्वारा वृक्षारोपण कार्य
नीरज केशरवानी एमपी आॅनलाइन न्यूज संवाददाता वेकटनगर
अनूपपुर : स्वतंत्रता दिवस की 72 वी वर्षगांठ के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर चचाई में ध्वजारोहण के कार्यक्रम मैं प्रदेश संयोजिका NGO एवं कारीगर व जिला संयोजक स्वसहायता समूह भाजपा महिला मोर्चा रश्मि खरे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्नेह लता सोनी जी के साथ सम्मिलित हुए। ग्राम पंचायत मेडिया रास विकास खंड जैतहरी जिला अनूपपुर मैं महिला स्व सहायता समूह की बहनों के साथ मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडियारास पहुंचकर स्वच्छता एवं खुले में शौच न जाने का संदेश दिया। तत्पश्चात शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मीडिया रास के प्रांगण में हरियाली तीज महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्य महिला स्व सहायता समूह की बहन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ संपन्न कराया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन कर पुरूस्कार वितरण किया गया। सभी बहनों के साथ मिलकर भविष्य में अपने गांव को स्वच्छ रखने एवं खुले में शौच मुक्त करने का संकल्प लिया गया। महिला स्व सहायता समूह की सभी बहनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर भविष्य में एक एक वृक्ष लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य एवं अध्यापक गण, उप सरपंच ग्राम पंचायत मीडिया रास अरविंद मिश्रा जी, पूर्व सरपंच रतन कोल जी, मध्य भारत लाख उत्पादक संघ अध्यक्ष नर्मदा पटेल जी ,पंच गजाधर पटेल जी ,मंडल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा कमल विश्वकर्मा जी, समाज सेवी ऐड गिरधारी लाल साहू जी, सभा मोहन सोनी जी, भूरा यादव जी,महिला स्व सहायता समूह ग्राम संगठन अध्यक्ष चंद्रकला कोल एवं स्व सहायता समूह की बहनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com