-->

मुख्यमंत्री शिवराज ने की जन आशीर्वाद यात्रा स्थगित, पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को देखने पहुंचेंगे एम्स



भोपाल : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक है। दिल्ली के एम्स में उन्हें लाइफ सपॉर्ट पर रखा गया है। देशभर में उनके प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वहीं देश भर से बड़ी राजनीतिक हस्तियां उन्हें देखने पहुँच रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी दिल्ली पहुँच रहे हैं। सीएम शिवराज ने कहा मेरा मन व्यथित है, अटल जी याद आ रहे है, उनकी सलामती की दुआ कर रहा हूं। उन्होंने बताया जन आशीर्वाद यात्रा फिलहाल स्थगित की गई है। छिंदवाड़ा की जनता से क्षमा मांगता हूं मैं भी अटल जी को देखने जाना चाहता हूं।

सीएम हाउस पर मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने वाजपेयी के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा 'अटल जी,अटल जी है उन जैसा कोई नही है'। अटल जी के लिए प्रचार करना मेरा सौभाग्य था। उनके और निकट आने का अवसर मिला था। स्वभाव से फक्कड़ और हमेशा उत्साह से भरे रहे हैं अटल जी।उनकी उपस्थिति मात्र से हौसला प्रेरणा मिलती है। वे हमारे बीच बने रहे यही प्रार्थना करते है।

शिवराज ने कहा अटल जी  23 दलों की सरकार चलाने वाले प्रधानमंत्री थे सबको साथ लेकर चलते थे। उन्होंने सफलता पूर्वक गठबंधन की सरकार चलाई, उनके स्वभाव में ही मस्ती थी। कामना यह मस्ती बनी रहे। वो अलग ही अंदाज में बातचीत करते थे। एक किस्से का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा एक बार 2003 में कुछ सांसद उनसे मिलने गए थे, मध्य प्रदेश की तत्कालीन सरकार सूखा राहत राशि बांटने की तैयारी में थी और चुनाव होने वाले थे| इस बारे में कुछ बीजेपी सांसद अटलजी से बात करने गए थे, कि इस राशि पर रोक लगाईं जाए, तत्कालीन कांग्रेस सरकार इसका फायदा उठा सकती है। इस बात पर अटल जी नाराज हो गए उन्होंने कहा कि जनता की चुनी सरकार है। इसलिए जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए भले ही सरकार किसी की भी हो, यह हमारी ड्यूटी है। इस किस्से से उनका व्यक्तित्व समझ में आता है, वो राजनीति से हटकर देश और जनता के बारे में सोचते रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com