सुल्तानगढ़ वॉटरफॉल हादसा : अब तक 8 लोगों के शव मिले
शिवपुरी। मोहना और शिवपुरी के बीच सुल्तानगढ झरने में अचानक बढ़े पानी में बहे 12 लोगों में से 8 युवकों के शव रेस्क्यू टीम ने निकाल लिए हैं। दो दिन पहले 15 अगस्त को छुट्टी होने के चलते ग्वालियर और शिवपुरी के बहुत से युवक सुल्तानगढ पिकनिक मनाने गए थे। झरने के ऊपर वाली चट्टानों पर बैठकर बहुत से युवक सेल्फी ले रहे थे, तभी झरने में अचानक तेज बहाव में एक दर्जन लोग बह गए। हादसे के बाद तीसरे दिन सुबह से जारी रेस्क्यू में टीम को 8 शव अब तक मिल चुके हैं| बाकियों की तलाश में लगातार रेस्क्यू टीम तलाशी अभियान चला रही है, शुक्रवार सुबह रेस्क्यू टीम को सफलता मिली|
जिस समय युवक चट्टानों के बीच बैठे थे उस समय पानी बहुत कम था लेकिन तेज बारिश के कारण अचानक बहाव तेज हो गया और लोग उसमें फंस गए। तेज बहाव में करीब 12 युवक 100 फीट गहरे पानी में बह गए। जिनमें से एक तैरकर बाहर आ गया लेकिन 11 युवक बह गए थे । जो 45 युवक पानी के बीच फंसे थे उन्हें प्रशासन ने सेना और स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया था और जो बह गए थे रेस्क्यू टीम उसकी तलाशी में लगी थी। तलाशी के दौरान रेस्क्यू टीम ने अब तक 8 शव बरामद कर लिए है। जिन युवकों के शव मिले हैं वो सभी ग्वालियर के रहने वाले हैं।
रेस्क्यू टीम को इनके मिले शव
जिन युवकों के शव मिले है उनकी पहचान निशि कुशवाह, फैज खान, सोनू चौहान , अभिषेक कुशवाह, लोकेन्द्र कुशवाह , भूपेन्द्र सिंह, विशाल चौहान और रवि कुशवाह के रूप में हुई है। रेस्क्यू टीम अब बह गए सूरज के शव को ढूंढने का प्रयास कर रही है।
जिस समय युवक चट्टानों के बीच बैठे थे उस समय पानी बहुत कम था लेकिन तेज बारिश के कारण अचानक बहाव तेज हो गया और लोग उसमें फंस गए। तेज बहाव में करीब 12 युवक 100 फीट गहरे पानी में बह गए। जिनमें से एक तैरकर बाहर आ गया लेकिन 11 युवक बह गए थे । जो 45 युवक पानी के बीच फंसे थे उन्हें प्रशासन ने सेना और स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया था और जो बह गए थे रेस्क्यू टीम उसकी तलाशी में लगी थी। तलाशी के दौरान रेस्क्यू टीम ने अब तक 8 शव बरामद कर लिए है। जिन युवकों के शव मिले हैं वो सभी ग्वालियर के रहने वाले हैं।
रेस्क्यू टीम को इनके मिले शव
जिन युवकों के शव मिले है उनकी पहचान निशि कुशवाह, फैज खान, सोनू चौहान , अभिषेक कुशवाह, लोकेन्द्र कुशवाह , भूपेन्द्र सिंह, विशाल चौहान और रवि कुशवाह के रूप में हुई है। रेस्क्यू टीम अब बह गए सूरज के शव को ढूंढने का प्रयास कर रही है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com