आईजीएनटीयू परिवार ने दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को विनम्र श्रद्धांजलि
आईजीएनटीयू परिवार ने दी पूर्व प्रधानमंत्री
अटल बिहारी वाजपेयी को विनम्र श्रद्धांजलि
अनूपपुर / अमरकटंक/प्रदीप मिश्रा -8770089979
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय परिवार की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को शुक्रवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनके विलक्षण व्यक्तित्व, प्रखर वक्ता और राजनीतिज्ञ के रूप में भारत में लोकतंत्र को मजबूत करने में उनके अहम योगदान को रेखांकित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और कर्मचारियों ने स्व. वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व से जुड़े संस्मरणों को याद किया। निदेशक (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय ने शिक्षा के प्रसार विशेष रूप से प्रारंभिक शिक्षा में उनके योगदान को अतुलनीय बताया। उनका कहना था कि उनकी दूर दृष्टि की वजह से ही भारत में शिक्षा का प्रसार तेजी से बढ़ा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से उन्होंने दूर-दराज के गांवों को जोड़कर भारत के अंदर संपर्क मजबूत बनाने का कार्य किया। प्रो. ए.के. शुक्ला ने स्व. अटल जी के प्रारंभिक जीवन से लेकर परिपक्व राजनीतिज्ञ तक की यात्रा और उनके अंदर विद्यमान कवि के उद्गारों को व्यक्त किया। उनका कहना था कि वाजपेयी जी ने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा प्रदान करने का कार्य किया। डीन (छात्र कल्याण) प्रो. भूमिनाथ त्रिपाठी ने स्व. वाजपेयी को युग पुरुष बताते हुए राजनीति में उनके योगदान को अतुलनीय बताया। प्रो. संध्या गिहर ने उन्हें अनुकरणीय व्यक्तित्व बताते हुए प्रखर वक्ता, पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर चलने की विलक्षण प्रतिभा और उनकी लोकप्रिय कविताओं को याद किया। कुलसचिव पी. सिलूवेनाथन ने स्व. वाजपेयी के जीवन वृंतात को सभी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com