-->

GUNA NEWS : पर्यावरण को लेकर जागृति ला रही है जीवन संरक्षण यात्रा



राजकुमार पंत एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
गुना। जन अभियान परिषद एवं श्रीनाथ गौशाला बृजधाम के संयुक्त तत्वावधान में संचालित जीवन सरंक्षण यात्रा के प्रथम चरण के संकल्पित नागरिकों को बुधवार वृक्ष वितरण केन्द्र ग्राम नेगमा एवं मकरावदा पर कुल 15 ग्रामों के 896 व्यक्तियोंं को फलदार, छायादार एवं विभिन्न प्रजाति के 4480 वृक्ष प्रदान किये गयेे।

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी इंजी. ओएन शर्मा ने बताया कि वृक्ष वितरण कार्यक्रम के दौरान वितरण केन्द्र नेगमा पर ग्राम भावपुर, चीलखेड़ा, रानीगंज, दुधोनिया, आरी, गोपालपुरा, मोहनपुर कलॉ, नेगमा  के 449 संकल्पकर्ताओं को 2245 एवं वितरण केन्द्र मकरावदा पर ग्राम माली, रतनपुरा, भैरोघाटी, मकरावदा, हनुमंतपुरा, मकरोदी, बहेंरिया के 447 संकल्पकर्ताओं को 2235 पौधों का वितरण किया गया। इंजी श्री शर्मा ने बताया कि इस बात को लेकर बहुत ही खुशी है कि जिन व्यक्तियों द्वारा यात्रा के दौरान संकल्प पत्र नहीं भरे गेये वे भी पौधे प्राप्त करने वितरण केन्द्र पर उपस्थित हो रहे है। वितरण केन्द्र पर उनसे संकल्पपत्र भरवाये जाकर पौधे प्रदान किये जा रहे है। इससे लोगों में पेड़ लगाने के प्रति जागृति देखने को मिलती है। ग्रामीण अंचल में जन मानस द्वारा पौधे बहुत ही श्रृद्धा एवं आदर पूर्वक गृहण कर रहे है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति इंजी. शर्मा का लगाव इतना अधिक देखने को मिलता है कि पौध वितरण कार्यक्रम के साथ ही साथ ग्रामीण अंचल में अविरत जीवन संरक्षण यात्रा का सधन भ्रमण भी हो रहा है। बुधवार को जीवन संरक्षण यांत्रा ने ग्राम लोहरी, पुरालोहरी, बरखेड़ा, किशनपुरा, डोंगरपुर मजरा, सेसुपुरा, लपचोरा, अकोदा, कुंवरपुरा एवं बढऩपुर का भ्रमण कर पौध रोपण के संकल्प पत्र भरवाये गये। ग्राम बरखेड़ा के बाबू सेहरिया, सुरेश, मनीश, दिनेश, ग्राम बडढऩपुरा के किशन, गोपाल, नवलसिंह पटेलिया, ग्राम अकोदा के बंटीसिंह यादव, लक्ष्मण सिंह, अंकित, राजपाल यादव, विजयसिंह षिकारी एवं सुनील अहिरवार तथा ग्राम सेसुपुरा के धनराज, रामपाल, प्रेमनारायण एवं पप्पू यादव मुख्य रुप से उपस्थित रहे। 



============================================================================

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com