-->

Breaking News

समस्या लेकर गए 101 लोगों के खिलाफ पार्षद ने लगाया SC ST एक्ट, अब पार्षद पर हुई FIR



ग्वालियर :जन समस्या को लेकर किया घेराव तो पार्षद ने 101 लोगों के ख़िलाफ SC/ST एक्ट में दर्ज कराया केस शिकायत लेकर गए लोगों ने पार्षद के घर के बाहर नारेबाज़ी की. बस इसी पर पार्षद चतुर्भुज धनोलिया गुस्सा गए. उन्होंने थाटीपुर पुलिस थाने में 101 लोगों के ख़िलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी.    

ग्वालियर में पार्षद ने अपने घर शिकायत लेकर आए 101लोगों के ख़िलाफ ScSt के तहत केस दर्ज करवा दिया. इलाके के लोग पार्षद के पास ख़राब सड़कों की शिकायत लेकर आए थे.

ग्वालियर के वॉर्ड नंबर 21 में सड़कें ख़राब हैं. पूरी सड़क पर जगह-जगह गढ्ढे हैं. गाड़ी चलाना तो मुश्किल है ही, पैदल चलना तक दूभर है. इन गढ्ढ़ों की वजह से दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. इन्हीं सब परेशानियों को लेकर स्थानीय लोग क्षेत्र के कांग्रेस पार्षद चतुर्भुज धनोलिया के पास गए थे.

शिकायत लेकर गए लोगों ने पार्षद के घर के बाहर नारेबाज़ी की. बस इसी पर पार्षद चतुर्भुज धनोलिया गुस्सा गए. उन्होंने थाटीपुर पुलिस थाने में 101 लोगों के ख़िलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी. इन में भीड़ का नेतृत्व कर रहे नेत्रपाल भदौरिया सहित 100 अन्य लोग हैं. सभी पर IPC की धारा 294, 451, 147 और संशोधित ScSt एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. पार्षद ने FIR में इन लोगों पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है.

वॉर्ड 21 में सड़कों की हालत इतनी ख़राब है कि इसमें पड़े गढ्ढे जानलेवा बन गए हैं. जब लोकल लेबल पर उनकी शिकायत पर किसी नेता ने ध्यान नहीं दिया तो वो CM हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज करा चुके थे. जब वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो ये लोग अपनी परेशानी बताने पार्षद चतुर्भुज धनोलिया के पास चले गए. 

वरिष्ठ अफसरो के संज्ञान मे लाए बग़ैर एफआईआर करने वाले ठाटीपुर थाना प्रभारी लाइन अटैच। कल रात कांग्रेस पार्षद चतुर्भुज धनैलिया की शिकायत पर नेत्रपाल समेत १०० लोगो पर एससी एसटी एक्ट के तहत की थी एफआईआर। पार्षद पर हुई एफआईआर दर्ज। 354 के तहत मुकदमा दर्ज।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com