-->

Breaking News

सचिव रोजगार सहायक का भृष्टाचार हुआ उजागर ग्राम पंचायत करौंदाटोला के सचिव रोजगार सहायक महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कर रहे भ्रष्टाचार का तांडव षिकायतो के बाद नही हो रही जांच मामला जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ का


सचिव रोजगार सहायक का भृष्टाचार हुआ उजागर

ग्राम पंचायत करौंदाटोला के सचिव रोजगार सहायक महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कर रहे भ्रष्टाचार का तांडव षिकायतो के बाद नही हो रही जांच

मामला जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ का 

अनूपपुर / राजेन्द्रग्राम / 
पुष्पराजगढ़ ग्राम पंचायत करौंदाटोला मे पदस्थ सचिव एवं रोजगार सहायक के मिली भगत से फर्जी मस्टर रोल से पैसा आहरण किये जाने की षिकायतो का मामला प्रकाष मे आया है। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत करौंदाटोला के सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत कराये गये विभिन्न निर्माण कार्य जैसे मेड़ बंधान,नवीन तालाब,पी.सी.सी रोड मिट्टी मुरुम रोड एवं सामुदायिक प्लान्टेसन कार्य तथा कपिलधारा कूप के कार्यो मे फर्जी मस्टर रोल मृतकों के नाम से पैसा आहरण किये जाने की षिकायते प्राप्त हुई है।
ऐसे हुआ जाॅब कार्ड से आहरण  नेहरु रोजगार योजना अंतर्गत 60 वर्ष से ऊपर उम्र दराज के व्यक्तियों को उपरोक्त योजना के कार्यो पर नही लगाया जाता बल्कि उन्हे बृद्धा पेंषन देने का प्रावधान है किन्तु जैसा कि शिकायत पत्र मे 131 षिकायत कर्ताओ ने उल्लेख किया है कि काषी राम उम्र 71 वर्ष गोंदी बाई 69 वर्ष जिनका जाॅब कार्ड क्रमांक 182 ग्राम करौंदाटोला बनकर 23,575/रु. 51 पैसे  सचिव एवं रोजगार सहायक की मिली भगत से आहरण कर बंदरबांट की खेल खेली गई।

रोजगार सहायक ने अपनी पत्नी, पिता, भाई के नाम से निकाला फर्जी राषि

4,47,924रु. का खेला गया खेल
जैसा कि सचिव रोजगार सहायक ने बैजनाथ पिता काषीराम जाॅब कार्ड क्रमांक 76 जो रोजगार सहायक के भाई है एवं उनकी पत्नी प्रेमवती पति बैजनाथ जिनके नाम से 29,724रु. फर्जी तरीके से आहरण किया गया जबकि प्रेमवती पति बैजनाथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है इसी तरह रोजगार सहायक ने अपने भाई लोकनाथ पिता काषीराम जाॅब कार्ड क्रमांक 78 है जिनके नाम फर्जी मस्टर रोल से 87,780 रु. एवं राजाराम पिता काषीराम जाॅब कार्ड क्रमांक 183 है जिनके नाम 53,742 रु. का आहरण किया गया।
रोजगार सहायक ग्रामपंचायत करौंदाटोला जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ ने अपने परिवार को सरकारी खजाने से किया बंदन अभिनंदन   
ग्राम पंचायत करौंदाटोला के सचिव एवं रोजगार सहायक जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ मे आम नागरिक के हित मे चाहे षासकीय योजनाओ का लाभ भले ही न दिया हो किन्तु कलयुग युग मे माता- पिता भाई, बहन, भाभी ,पत्नी को सरवन बेटा पति बनकर चाहे रोजगार सहायक सचिव को भले ही काली कोठरी मे जाना पडे़ किन्तु सरकारी खजाने से अपने परिवार की सेवा बंदना अभिनंदन करने मे कोई चूक नही रखा जहां सचिव रोजगार सहायक ग्रामपंचायत करौंदाटोला जनपदपंचायत पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर  म.प्र. मे षासन के सरकार खजाने से आम नागरिक के हक मे डाका डालकर षासन की 2,23,962रु. से परिवार जनों  का अभिनंदन कर महिमा मंडित करने मे जरा भी कोताही नही बरता जो षासन क लिए जांच का विषय बिन्दु है।      


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com