पति जिला पंचायत उपाध्यक्ष पत्नी सरपंच स्वयं का फर्म कमाये लाखों मामला ग्राम पंचायत बोदा पंच परमेष्वर योजना में की गई लगभग 8,34995 लाख रूपये की बडी धांधली
पति जिला पंचायत उपाध्यक्ष पत्नी सरपंच स्वयं का फर्म कमाये लाखों
मामला ग्राम पंचायत बोदा पंच परमेष्वर योजना में की गई लगभग 8,34995 लाख रूपये की बडी धांधली
अनूपपुर/प्रदीप मिश्रा- 8770089979
जिला अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत अन्तर्गत एक बडा घोटाला सामने आया है जहां पति ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष का फायदा उठाते हुऐ खुद का फर्म बनाकर ग्राम पंचायत बोदा में अपनी पत्नी के साथ मिलकर शासकीय राषियों का बंदर बांट किये है जबकि पद में रहते हुऐ स्वयं का फर्म स्वयं का बिल हस्ताक्षर सील के साथ कैसे पास हुआ यह एक बडा मामला है जो तूल पकडता नजर आ रहा है बता दें की मामले की षिकायत जनपद में लंबित है वहीं दमेहडी के जन समस्या निवारण षिविर में पंचायत के भ्रष्टाचार का मामला उठा था लेकिन तात्कालिन सीईओ चौधरी ने जिला पंचायत की बदनामी को लेकर मामले को ठण्डे बस्ते में डाल दिया और आज तक पंचायत में भ्रष्टाचार जस के तस बनी हुई है ।
मामले की उठी जांच कर तत्काल पद से हटाने की हुई मांग
बताया जाता है कि राम सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष होने से पहले एक पंच वर्षिय सरपंच रहे है वहीं अब उनकी पत्नी सरपंच राम बाई पद में है और सभी नियम कानूनों को षिथिल करते हुऐ राम सिंह जो खुद जिला पंचायत उपाध्यक्ष है और उन्होने स्वयं का फर्म मे. राम सिंह आर्मो ग्राम बोद पोस्ट बिलासपुर तहसील पुष्पराजगढ जिला के नाम से बनाकर जनरल आर्डर सप्लायर रेता, गिट्टी, मुरूम, बोल्डर, ईंट आदि मटेरियल के सप्लायर के नाम से बिल लगाकर स्वयं का हस्ताक्षर कर शासकीय राषियों का बंदर बांट करने का काम किया है और ऐसा कर सरपंच और उनके पति जिला पंचायत उपाध्यक्ष फंसते दिख रहे है लेकिन अभी तक इन पर कोई कार्यवाही नही हुई है और ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द जांच कराकर पति पत्नी दोनो को पद से पृथक किया जाये।
आखिर किसने दिया परमीषन किसका मिला सह
ग्राम पंचायत बोदा में लगभग 8,34995 लाख रूपये का पंच परमेष्वर योजना में वर्ष 2017 से 2018 के बीच अभी तक जो धांधली हुआ है उसमे सांठ गांठ कर एक बडे घोटाले को अंजाम दिया गया है आखिर किसकी सह पर यह निर्माण हुआ क्या इसे जिला पंचायत उपाध्यक्ष का पावर कहेगेें या पद का दुरूपयोग जो इतने बडे कारनामें को कर अभी भी जांच और कार्यवाही से बचें हुऐ है।
इनका कहना हैआप जानकारी दिखाइये हम दिखवाते है
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर
डाॅ. सलोनी सिडाना
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com