-->

Breaking News

देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों ने तोड़ा रिकॉर्ड, मध्यप्रदेश में जानिए कितना हैं दाम



नई दिल्‍ली : देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्ध‍ि थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्‍ली में पेट्रोल के दामों में 13 पैसे बढ़े, जबकि डीजल के रेट में 11 पैसे की वृद्धि हुई. इस तरह राष्‍ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 81 रुपये प्रति लीटर और 73.08 रुपये प्रति लीटर हो गए. उधर, आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े और यहां भी पेट्रोल 88.39 रुपये प्रति लीटर (13 पैसे की बढ़ोतरी), जबकि डीजल 77.58 रुपये प्रति लीटर (11 पैसे की वृद्धि) हो गए.

 इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपये के टूटकर नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर आने से पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे. दरअसल, रुपये में कमजोरी से आयात महंगा हुआ है, जिससे ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल और डीजल दोनों ईंधनों के भाव में 14-14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई.

इस तरह मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल अब 80.87 रुपये प्रति लीटर व मुंबई में यह 88.26 रुपये लीटर हो गया. दिल्ली में डीजल 72.97 और मुंबई में 77.47 रुपये लीटर पर पहुंच गया. महानगरों में दिल्ली में ईंधन का दाम सबसे कम हैए क्योंकि यहां कर की दरें कम हैं. वहीं मुंबई में ईंधन पर सबसे ऊंचा बिक्री कर या वैट लगता है.

चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 84.07 रुपये प्रति लीटर हो गई थी, जबकि कोलकाता में यह 83.75 रुपये लीटर हो गया. चेन्नई में डीजल 77.15 रुपये लीटर और कोलकाता में 75.82 रुपये लीटर तक पहुंच गया.

पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार केंद्र या राज्य के कर तथा डीलर के कमीशन को अलग कर पेट्रोल का रिफाइनरी गेट पर दाम 40.45 रुपये लीटर पड़ता है. डीजल के मामले में यह 44.28 रुपये लीटर है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें केंद्र द्वारा लिए जाने वाले उत्पाद शुल्क, पेट्रोल पंप डीलरों को दिए जाने वाले कमीशन तथा राज्य सरकारों द्वारा वसूले जाने वाले वैट को जोड़ने के बाद ऊंची बैठती हैं. पेट्रोल पर डीलर का कमीशन फिलहाल 3.34 रुपये लीटर तथा डीजल पर 2.52 रुपये लीटर है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com