-->

Breaking News

PM मोदी आज इंदौर में, छावनी में तब्दील हुआ शहर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात


 
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर इंदौर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पीएम सुबह 11 बजे इंदौर पहुंचेंगे. वे यहां बोहरा समाज के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.

शहर के प्रसिध्द सैफीनगर मस्जिद में हो रहे बोहरा समाज के कार्यक्रम में भारी भीड़ एकत्रित होगी. जिसके चलते मस्जिद के आसपास एसपीजी के कमांडो ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया है. मस्जिद में सघन तलाशी के बाद ही किसी को अंदर जाने दिया जाएगा. इंदौर के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र पूरे कार्यक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

इसके अलावा शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं. गौरतलब है कि पीएम डेढ़ घंटे तक इंदौर में रुकेंगे. वे दोपहर 12.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com